UP Assembly Election 2022: सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने रविवार को हाथरस की सिकंदराराऊ विधानसभा में चुनावी सभा कर तीन जनपदों के मतदाताओं को लुभाया. अखिलेश यादव ने कहा कि आपको पहले चरण के चुनाव की हवा का पता चल गया होगा. आपसे दूर नहीं हैं वे जिले जहां वोट पड़े हैं. कहने को हर दल कुछ ना कुछ कह रहा हैं लेकिन पहले चरण में ही उत्तर प्रदेश का माहौल बदल गया है.


अखिलेश यादव ने कहा कि अलीगढ़ के जिले के लोग जानते होंगे. बीजेपी का सफाया हो चुका है. झूठ इसलिए बोल रहे हैं कि पांच साल में इन्होंने जो काम करना चाहिए था वह नहीं किया. डबल इंजन की सरकार में एक ही चीज डबल हुई है, वह है भ्रष्टाचार. उनका छोटा नेता है तो वह छोटा झूठ बोल रहा है, बड़ा नेता है तो बड़ा झूठ बोल रहा है. सबसे बड़ा नेता है तो वह सबसे बड़ा झूठ बोल रहा है. जिन लोगों ने अखबार पढ़ा होगा वे जानते हैं कि गुजरात का एक व्यापारी 28 बैंकों का पैसा लेकर भाग गए. 


अखिलेश यादव ने कही ये बड़ी बात


अखिलेश यादव ने कहा कि वे कहते थे कि हवाई चप्पल पहनने वाले हवाई जहाज में चलेंगे, लेकिन ये छोटे वाहन भी नहीं चला पा रहे. समाजवादी सरकार जरूरत पड़ने पर पेट्रोल-डीजल भी फ्री देगी. बिजली तीन सौ यूनिट फ्री देंगे. सपा ने कारखाने बनाए बिजली उत्पादन के, वहां से दिलाएंगे. बजट से हर साल का तीन सौ करोड़ बिजली फ्री देने पर देंगे. मुख्यमंत्री बिजली कारखाने का नाम भी नहीं बता पाए. हरदुआगंज में बिजली कारखाना है. पिछली बार वे वहां गए, वे पूरे भाषण में बिजली के कारखाने का नाम नहीं लिया. एटा से लखनऊ जाओ तो देख लेना कितना बड़ा कारखाना बन रहा था. डबल इंजन की सरकार पता नहीं कहां रफ्तार बढ़ा रही है. ये सरकार सांड़ भी नहीं पकड़ पा रही. बड़ी संख्या में लोगों की मौत सांड़ से हो रही है.


ये भी पढ़ें-


Hijab Controversy: हिजाब विवाद पर फारुख अब्दुल्ला बोले- मजहब पर हमला कर के चुनाव जीतना चाहते हैं लोग, महबूबा बोलीं- BJP यहीं नहीं रुकेगी


Hijab Controversy : बीजेपी नेता का सपा नेता पर पटलवार, हिजाब पहनने को लेकर कही यह बात