UP Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुानाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने शनिवार को एक और उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. सपा ने आजमगढ़ सीट से धर्मंद्र यादव को प्रत्याशी बनाया है.इस पर आजमगढ़ से बीजेपी सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने तंज कसा है. दिनेश लाल यादव ने सपा प्रमुख पर तंज कसा है. दिनेश लाल यादव ने सपा प्रमुख पर तंज कसते हुए कहा कि अखिलेश यादव इतना मंथन कर रहे थे तो हमने सोचा कि कुछ अच्छा फैसला लेंगे, लेकिन एक बार फिर उन्होंने वही गलती कर दी है.


दिनेश लाल यादव ने कहा कि अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए आगे कहा कि अगर उनको यादव को ही लड़ाना था तो आजमगढ़ में यादव की कमी नहीं है. पूर्वांचल से किसी यादव को लड़ा देते, लेकिन अखिलेश यादव को अपने परिवार के अलावा कोई यादव दिखता ही नहीं है. उनको लगता है कि यादव केवल उनके घर में ही पैदा हुए हैं. किसी दूसरे यादव को इस योग्य भी नहीं समझते कि वह लड़ सके.


दिनेश लाल यादव का अखिलेश यादव पर तंज 


दिनेश लाल यादव ने कहा कि जनता भी इस बात को समझ गई है, इसीलिए  2022 के उपचुनाव में उनको हार का सामना करना पड़ा था. इस बार तो लड़ाई और भी आसान हो गई है. क्योंकि पिछले डेढ़ सालों में सरकार ने कई विकास के कार्य किए हैं. प्रधानमंत्री ने भी  जीत कर आने का संदेश दिया है. अखिलेश यादव के खुद न लड़ने पर सांसद निरहुआ ने कहा कि यह उनका अपने लिए डिसीजन ठीक है. क्योंकि वह लड़ते तो शायद जीत मुश्किल होती. ऐसे में खुद लड़ने का फैसला नहीं करना ठीक ही है.


धर्मेंद्र यादव ने क्या कहा? 


आजमगढ़ से सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव पिछली बार आजमगढ़ उपचुनाव हार गए थे. अब एक बार फिर से उनको प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद उन्होंने कहा कि आज समाजवादी पार्टी की तरफ से मुझे एक बार फिर से आजमगढ़ लोकसभा क्षेत्र का प्रत्याशी बनाए जाने पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का बहुत-बहुत आभार और धन्यवाद. 


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: चुनाव की तारीखों के एलान के बाद सीएम योगी से मिलीं मुलायम की बहू अपर्णा यादव, सियासी हलचल तेज