Kanpur Dehat News: कानपुर देहात के रूरा क्षेत्र के अंतर्गत मोरा गांव के मजरा गुलाबपुरा में दो पक्षों में हो रही मारपीट की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस (Police) पर ही ग्रामीणों (Villagers) ने हमला बोल दिया. जिसमें 2 सिपाही  घायल (Injured) हो गए जिन्हें तत्काल प्रभाव से उपचार के लिए पीएससी रूरा में भर्ती कराया गया. वहीं पुलिस पर हमला करने वाले आरोपियों की तलाश में थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिसकर्मी जुट गए अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एक की गिरफ्तारी की गई है वहीं अन्य लोगों को हिरासत में लिया गया है.


ग्रामीणों ने बोला पुलिस पर हमला
कानपुर देहात में 2 दिन पूर्व गुलाब पुरवा गांव के बंजारा समाज के युवकों व मुरलीपुर अपना गांव के सेना व पुलिस के लिए तैयारी करने वाले युवकों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. जिसको लेकर वाद विवाद शुरू हो गया रविवार देर रात एक बार फिर दोनों आमने सामने आ गए और जमकर मारपीट करने लगे इसी दौरान गांव में हो रही मारपीट को देखकर बंजारा समाज के प्रमोद कुमार ने पुलिस को सूचना दे दी.


सूचना मिलते ही पवन मोबाइल के सिपाही मोहित तिवारी वह इंसान खान के अलावा हल्का एसआई कुलदीप तोमर मौके पर पहुंच गए मारपीट होता देख पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत करवाया और गांव के जिलेदार को प्यार भी वाहन में बैठाने लगी जिसको लेकर नाराजगी जताते हुए बंजारा समाज के बच्चे महिलाओं संग लोगों ने पुलिस को घेर के पत्थर और डंडे चलाने शुरू कर दिया इससे पवन मोबाइल के इंसान के सिर पर चोट लगी जबकि मोहित तिवारी के शरीर में चोट आई.


घायल पुलिसकर्मियों का इलाज जारी
सूचना पर प्रभारी थाना अध्यक्ष अनूप कुमार निगम व सीओ सदर भारी पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे और घायल पुलिसकर्मियों को उपचार के लिए रूरा सीएससी भिजवाया घायलों को देखने पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने पुलिस पर हमला करने की जानकारी होते ही पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगई घायल सिपाहियों के हाल-चाल जानने के लिए सामुदायिक केंद्र अरोड़ा पहुंचे और उन्होंने घायल सिपाहियों से मुलाकात डॉक्टर से बातचीत की इस दौरान मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी समेत अन्य पुलिसकर्मी को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि पुलिस पर हमला करने वालों अपराधियों को तत्काल प्रभाव से गिरफ्तार कर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस पार्टी पर हमला करने वाले कई लोगों को चिन्हित कर हिरासत में ले लिया गया है.


यह भी पढ़ें:


Amit Shah Lucknow Visit: अमित शाह 23 मार्च को जाएंगे लखनऊ, 25 को योगी आदित्यनाथ के शपथग्रहण की बड़ी तैयारी


चुनाव हारने वाले उम्मीदवारों को यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने लिखा पत्र, कही ये बड़ी बात