UP BJP Chief Writes Latter To Candidate Who Lost Polls: उत्तर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) ने हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनाव में हारने वाले सभी उम्मीदवारों को एक पत्र लिखा है और उनके हौसले को बढ़ाने की कोशिश की है. उन्होंने दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) द्वारा लिखी गई कविता की याद दिलाते हुए लिखा कि सार्वजनिक सेवा में ये भी सही, वो भी सही.


हारे हुए नेताओं का बढ़ाया हौसला


चुनावों में प्रचंड बहुमत मिलने के बावजूद भाजपा के कई बड़े नेताओं को हार का सामना करना पड़ा. इन नेताओं में पूर्व डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, सुरेश राणा, उपेंद्र तिवारी, संगीत सोम, मोती सिंह, धुन्नी सिंह और सतीश द्विवेदी जैसे नाम शामिल हैं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने इन सभी नेताओं को पत्र लिखकर उनका हौसला बढाने की कोशिश की है. इस पत्र में उन्होंने लिखा कि लोगों ने पार्टी को राज्य में फिर से सरकार बनाने का मौका दिया है, इसलिए इस असाधारण उपलब्धि का श्रेय सभी उम्मीदवारों के तप, बलिदान और कड़ी मेहनत को जाता है. 


पत्र लिखकर कहीं ये बातें


 स्वतंत्र देव ने पार्टी कार्यकर्ताओं को जनता की सेवा करते रहने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि यह कर्तव्य पथ पर एक क्षणिक विराम हो सकता है, विश्राम नहीं. "सभी कार्यकर्ता पहले की तरह निष्ठा और समर्पण के साथ लोगों की सेवा करेंगे और देश और राज्य के गौरव में योगदान देते रहेंगे." आपको बता दें कि भाजपा ने उत्तर प्रदेश की 403 में से 255 सीटों पर जीत हासिल कर 41.29 फीसदी वोट शेयर हासिल कर सत्ता बरकरार रखी है. योगी आदित्यनाथ पिछले 37 सालों में पहले ऐसे सीएम है जो पूरे 5 साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद फिर से सत्ता में लौटे हैं. 


ये भी पढ़ें-


UP MLC Election 2022: सुल्तानपुर में गायत्री प्रजापति की बहू के मैदान में उतरने से दिलचस्प हुआ मुकाबला, बीजेपी के कद्दावर नेता से टक्कर


Uttarakhand: उत्तराखंड में नव-निर्वाचित विधायकों ने ली पद व गोपनीयता की शपथ, सीएम के नाम पर आज होगा फैसला