UP MLC Election 2022: भारतीय जनता पार्टी  (BJP) ने विधान परिषद चुनावों (MLC Election 2022) के लिए 6 और उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. प्रदेश में स्थानीय निकाय कोटे की 36 विधान परिषद सीटों के लिए चुनाव कराए जा रहे हैं. इसके लिए मतदान 9 अप्रैल और मतगणना 12 अप्रैल को कराई जाएगी. विधान परिषद चुनाव के लिए नामांकन का काम 15 मार्च से फिर शुरू हुआ है और ये 21 मार्च तक चलेगा. इससे पहले बीजेपी ने 30 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी. 


ये हैं उम्मीदवारों के नाम 
बीजेपी की ओर से जारी सूची के मुताबिक बस्ती-सिद्धार्थनगर सीट से सुभाष यदुवंश, कानपुर-फतेहपुर सीट से अविनाश सिंह चौहान, मिर्जापुर-सोनभद्र से विनीत सिंह, सुल्तानपुर सीट से शैलेंद्र प्रताप सिंह, वाराणसी सीट से सुदामा सिंह पटेल और जैनपुर सीट से बृजेश सिंह प्रिंशु को उम्मीदवार बनाया गया गया है. 






बीजेपी में शामिल होने वालों को मिला टिकट 
बता दें कि, बीजेपी ने दूसरे दलों से इस्तीफा देकर आए विधान परिषद के सदस्यों को भी टिकट दिया है. इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शहर गोरखपुर और पूर्वांचल की बलिया सीट शामिल है. गोरखपुर में सीपी चंद इसके पहले के चुनाव में सपा के टिकट पर जीते थे, बाद में वो बीजेपी में शामिल हो गए. बीजेपी ने उन्हें विधान परिषद चुनाव के मैदान में उतारा है. इसी तरह सपा छोड़कर बीजेपी में आए रविशंकर सिंह पप्पू को भी टिकट दिया गया है.


ये भी पढ़ें:


Greater Noida: बच्चों ने नहीं लगाया हेलमेट और सीट बेल्ट तो कटेगा चालान, भारी पड़ सकती है ये लापरवाही 


UP News: जालौन में महिला ने ससुराल में लगाई फांसी, पिता ने लगाया हत्या का आरोप, जानें- पूरा मामला