UP News: विजयादशमी के पावन मौके पर देशभर के ज्यादातर हिस्सों में आज रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वहीं कई जगहों पर मेलों का आयोजन किया गया. ऐसे में सोशल मीडिया पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने एक वीडियो शेयर कर एक बार फिर से राज्य में लगातार बढ़ रहे आवारा पशुओं की संख्या को लेकर बीजेपी सरकार पर सवाल उठाया है.


समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें 4 से पांच बैलों को मेले में घुसकर उत्पात मचाते देखा जा सकता है. इस दौरान कुछ बैल आपस में भिड़ जाते हैं और पुलिस उन्हें दूर करने की कोशिश करती है. पोस्ट करते हुए अखिलेश यादव ने लिखा कि 'प्रशासन का कार्य मेलों के लिए न केवल अनुमति देना बल्कि सुरक्षा व्यवस्था देखना भी होता है. यदि मेले में खुले घूमते हुए अन्ना पशु मेला प्रशासन और पुलिस को नहीं दिख रहे हैं तो उन असामाजिक तत्वों से जनता की सुरक्षा कैसे होगी जो दिखते भी नहीं हैं. जनता की हिफ़ाज़त करना सरकारों का सबसे संवेदनशील कर्तव्य होता है'






इसके अलावा अखिलेश यादव ने एक अन्य पोस्ट कर अवारा पशुओं की समस्या को लेकर सरकार पर निशाना साधा है. इस पोस्ट में उन्होंने वाघ बकरी चाय के कार्यकारी निदेशक पराग देसाई की मौत पर शोक जताया है और पोस्ट कर लिखा 'गुजरात के जाने-माने युवा उद्योगपति श्री पराग देसाई जी की आवारा पशुओं के हमले के कारण हुई मृत्यु अत्यंत दुखद है। श्रद्धांजलि! ये दुर्घटना इन अर्थों में दुर्भाग्यपूर्ण है कि ‘आवारा पशुओं की समस्या’ को लेकर ये सरकार गंभीर नहीं है.'






समस्या का समाधान नहीं निकाल रही सरकार: अखिलेश यादव


अखिलेश ने अपने पोस्ट में आगे लिखा कि 'चुनावी जुमले की तरह इस समस्या से निपटने का वादा तो किया गया लेकिन हुआ कुछ भी नहीं. यहां तक कि यूपी में आईएएस अधिकारियों तक को इस समस्या का समाधान निकालने के लिए केवल काग़ज़ों पर ही तैनात किया गया.  ये समस्या गहरी है और हर दिन जानलेवा साबित हो रही है. इस समस्या को सुलझाने की आवश्यकता अब अपरिहार्यता बन गयी है.'


यह भी पढ़ेंः UP Politics: सपा-कांग्रेस विवाद के बीच नरम पड़े अखिलेश यादव के सुर, कहा- 'कांग्रेस से कोई मतभेद नहीं, बस...'