UP News: कुशीनगर जिले के बिशनपुर ब्लॉक में डेंगू की चपेट में आने से दो नवजात मासूम बच्चों की मौत हो गई. मौत के बाद घर में मातम फैल गया. परिवार वालों को यह गलतफहमी थी कि बच्चों को हल्की-फुल्की बीमारी है, जिसका इलाज होगा तो ठीक हो जाएगा, लेकिन डेंगू के कारण उन नवजात बच्चों की मौत हो गई. वहीं डेंगू से हुई बच्चों की मौत पर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है, मौत की सूचना पाते ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुरेश पटरिया गांव पहुंच गए और परिजनों से मिलकर गांव में साफ सफाई के लिए निर्देश भी दिए गए.


जानकारी के अनुसार यह घटना कुशीनगर जिले के बिशनपुर ब्लॉक के बहोर रामनगर की बताई जा रही है. जहां दो बच्चों की डेंगू से मौत हो गई. सबसे बड़ी बात यह है कि जिन बच्चों की मौत हुई है, उनमें से एक बच्चे का जन्म हाल ही में हुआ था, जबाकी दूसरा बच्चे की उम्र मात्र दो महीने की है. बच्चे के जन्म होने के बाद डॉक्टर ने परिजनों को उसके स्वास्थ्य को लेकर चेताया था.


डेंगू के कारण बच्चों की मौत


बताया जा रहा है कि बच्चों के स्वास्थ्य की खराब हालत को देख डाक्टरों ने अस्पताल में भर्ती किया था, जहां उसका इलाज चल रहा था. वहीं इस बीच डेंगू के कारण बच्चों की मौत हो गई. फिलहाल मौत की सूचना पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी अपने टीम के साथ गांव पहुंचे. जहां उन्होंने परिवार वालों से मिलकर सांत्वना दी और ग्राम प्रधान को गांव में साफ सफाई के निर्देश दिया.


सीएमओ ने दिए साफ-सफाई के निर्देश


मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने साफ-सफाई के निर्देश के साथ ही डाक्टरों की टीम को गांव में लगा दिया है. जिससे गांव के उन बच्चों की जांच शुरु हो गई है जो बच्चे बीमारी के चपेट में है. पिछले एक से दो महीनों से डेंगू के मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है. डेंगू जिस प्रकार फैल रहा है इससे लोगों को ज्यादा दिक्कत होने की संभावना बढ़ती जा रही है. ऐसे में स्वास्थ्य महकमे ने पूर्ण रूप से अपने आप को तैयार कर लिया है.


मुख्य चिकित्सा अधिकारी का कहना है कि हम डेंगू से निपटने के लिए हर एक प्रकार का प्रयास कर रहे हैं. वहीं गांव में ग्राम प्रधानों की ओर से साफ सफाई और मच्छरों को मारने के लिए दवा का छिड़काव की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. ऐसे में सफाई पर ध्यान देने और दवा का छिड़काव किए जाने को लेकर जागरुकता फैलाई जा रही है.


यह भी पढ़ेंः 
UP Politics: बिहार तक पहुंची अखिलेश यादव को भावी प्रधानमंत्री बताने की गूंज, क्या बोले तेजस्वी यादव?