Akhilesh Yadav on Congress: मध्य प्रदेश में सीट बंटवारे को लेकर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और कांग्रेस (Congress) के बीच मचा घमासान अब शांत होने लगा है. दोनों ही पार्टियों के सुर अब नरम पड़ने लगे हैं. सोमवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि उनका कांग्रेस के साथ कोई मतभेद नहीं हैं, दोनों ही दलों के बस सोचने के तरीके में फर्क है. उन्होंने दावा किया कि 'इंडिया' गठबंधन (I.N.D.I.A) में सबकुछ ठीक है.
अखिलेश यादव सोमवार को उत्तराखंड के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे थे जहां उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए इंडिया गठबंधन को लेकर अपनी बात रखी और सपा कांग्रेस के बीच सीटों को लेकर चल रही बयानबाजी पर बयान दिया. उन्होंने कहा कि, "कांग्रेस और सपा के बीच कोई मतभेद नहीं है. उनके (कांग्रेस) सोचने का तरीका कुछ और है और हमारे सोचने का कुछ और है."
कांग्रेस पर नरम हुए अखिलेश यादवअखिलेश यादव ने आगे कहा कि, "अगर हम कहेंगे कि हरिद्वार में हमारी पार्टी का सांसद रहा, हम यहां पर संगठन बनाएंगे और अपनी पार्टी बनाएंगे. क्या इससे किसी की नाराजगी हो सकती है?" सपा अध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सपा की सरकार बनने के बाद सैनिकों को पूरा सम्मान दिया जाएगा, उनकी सुविधाएं भी बढ़ाई जाएंगी. दो अग्निवीरों ने देश की सुरक्षा में बलिदान दिया लेकिन उन्हें बलिदानी का दर्जा नहीं दिया गया. इसकी वजह से अग्निवीरों का परिवार ठगा सा महसूस कर रहा है.
आज केदारनाथ धाम के दर्शन करेंगेअखिलेश यादव के इस दौरे को काफी गुप्त रखा गया है. इस बारे में किसी को भी जानकारी नहीं थी. वो अपने परिवार के साथ जौली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे और सीधा अपने होटल चले गए. आज मंगलवार को वो पत्नी व परिवार के साथ केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम के दर्शन करेंगे.
बता दें कि पिछले दिनों मध्य प्रदेश में सीटें नहीं मिलने के बाद इंडिया गठबंधन के घटक दलों समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच विवाद काफी बढ़ गया था. दोनों तरफ से एक दूसरे के प्रति तीखी बयानबाजी भी देखने को मिली थी. वहीं अखिलेश यादव ने कांग्रेस को धोखेबाज तक कह दिया था.
ये भी पढ़ें-