Pithoragarh Road Accident: उत्तरखंड मे सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे है. पिथौरागढ़ में हुए सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. जबकि इस हादसे मे कई लोग घायल बताये जा रहे हैं. जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं इस घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.


जानकारी के मुताबिक पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय के नजदीकी गांव चमाली क्षेत्र में छोलिया नृतकों के गाड़ी गहरी खाई में गिर गई. जिससे गाड़ी में सवार 4 लोगो की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे है. बताया गया कि गाड़ी में कुल आठ लोग सवार थे. जिनमे से चार लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. जबकि इस हादसे में गाड़ी सवार चार लोग घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां घायलों का इलाज चल रहा है. वहीं घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है.


मृतकों की शिनाख्त में जुटी पुलिस  
बताया गया कि बीती रात बारात से वापस लौट चमाली की ओर जा रहा एक वाहन गांव के निकट अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया. इस घटना की सूचना पर पुलिस एसडीआरएफ, राजस्व रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर त्वरित कार्रवाई की और खाई में उतरकर घायलों को निकालकर 108 के माध्यम से अस्पताल भिजवाया. इस दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई जबकि बाकी लोग गंभीर रूप से घायल है जिनका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है. हादसे में मृतकों की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस को मृतकों के पास से दस्तावेज मिले हैं जिनके आधार पर पर पुलिस मृतकों की शिनाख्त में जुटी है.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: 'विकास और विरासत का अद्भुत समन्वय पीएम मोदी की पहचान' सीएम योगी ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां