UP Lok Sabha Election 2024: समाजवादी पार्टी ने सोमवार को अपने दो और उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. सपा ने इस बार कन्नौज लोकसभा सीट से यादव परिवार के तेज प्रताप सिंह यादव को अपना उम्मीदवार बनाया है. तेज प्रताप सिंह यादव सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के पोते हैं. अखिलेश यादव के परिवार से वह पांचवें सदस्य हैं जिन्हें सपा ने उम्मीदवार बनाया है.

दरअसल, कन्नौज लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाए गए तेज प्रताप सिंह यादव पहले भी सांसद रहे चुके हैं. वह अखिलेश यादव के चचेरे भाई हैं और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के दामाद हैं. लालू यादव की छोटी बेटी राज लक्ष्मी से उनकी शादी हुई है. तेज प्रताप को अखिलेश यादव का भरोसेमंद और करीबी परिवार में करीबी माना जाता है.

पहले भी चुनावी मैदान में उतर चुके हैं तेज प्रताप यादवहालांकि तेज प्रताप सिंह यादव पहले भी चुनाव मैदान में दांव लगा चुके हैं. वह परिवार की पारंपरिक सीट मैनपुरी से सांसद रहे चुके हैं. वह मुलायाम सिंह यादव के भाई रतन सिंह यादव के पौत्र हैं. उन्होंने इंग्लैन के लीड्स यूनिवर्सिटी से एमएससी की हुई है. सांसद रहने से पहले वह सैफई के ब्लॉक प्रमुख भी रह चुके हैं. उनके पिता का नाम रणवीर सिंह यादव है, जो अखिलेश यादव के चचेरे भाई हैं.

तेज प्रताप सिंह यादव के पिता रणवीर सिंह यादव भी सैफई के ब्लॉक प्रमुख रह चुके हैं. तेज प्रताप के माता का नाम मृदुला यादव है. तेज प्रताप सिंह यादव पहले मैनपुरी से सांसद रह चुके हैं, उन्होंने उपचुनाव में जीत दर्ज की थी. बता दें कि तेज प्रताप सिंह यादव की शादी लालू यादव की सबसे छोटी बेटी राज लक्ष्मी से 2015 में हुई थी.

Lok Sabha Election 2024: सीएम योगी बोले- 'रामलला के दर्शन भी करवा रहे हैं, माफिया और अपराधी का 'राम नाम सत्य है' कर रहे'