UP Lok Sabha Chunav 2024: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को आगरा जिले की फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट में चुनावी सभा को संबोधित करने के लिये पहुंचे. यहां उन्होंने भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी राजकुमार चाहर के समर्थन जनता को संबोधित किया. सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनसभा में मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं और जनता का अभिवादन कर अपने संबोधन की शुरुआत की. 


इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस - सपा और बसपा पर जोरदार हमला बोला है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस सपा और बसपा ने गरीबों के हकों पर डाका डालते थे. इसलिये जनधन अकाउंट नहीं खोलने देते थे. ये लोग जनता को रसोई गैस के लिए तरसाते थे. किसान आत्महत्या करने के लिए मजबूर थे. क्योंकि किसान सम्मान निधि जैसी कोई योजना नहीं थी. गरीब सर्दी में ठिठुरने के लिए मजबूर होता था और बरसात मे भूखा सो जाता था. सीएम योगी ने केंद्र सरकार के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि, चार करोड़ गरीबों को मकान मिल गए. 12 करोड़ किसानो को किसान सम्मान निधि का लाभ मिला है. दस करोड़ परिवारों को उज्जवला योजना के तहत रसोई गैस का कनेक्शन मिला है.


कांग्रेस सपा पर साधा निशाना 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, जिन लोगों ने प्रभु श्रीराम और  कृष्ण पर सवाल खड़े किये थे उन लोगो वोट के लिए तरसा दीजिये. उन्होंने कहा विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि, जब इनके पास मौका था तब ये माफिया और अपराधी को अपने गले का हार बनाकर प्रदेश के व्यापारी और बेटियों की सुरक्षा में सेंध लगा रहे थे. उन्होंने कहा कि ये लोग माफिया की कब्र में जाकर फबिया पढ़ रहे हैं. 


सीएम योगी ने आगे कहा कि, जातिवाद के नाम पर बांटने वाले लोग देश को कमजोर करना चाह रहे हैं. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ये देश को कमजोर करने वाले लोग है इन लोगों से सावधान रहिये. सीएम योगी ने कहा कि, अयोध्या में श्रीरामलला के दर्शन करवा रहे हैं तो अपराधियों का राम नाम सत्य भी करवा रहे हैं दोनों काम एक साथ चल रहा है. गौरतलब है कि आगरा और फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट के लिए तीसरे चरण में 7 मई को वोट डाले जाने हैं.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: BJP, सपा या कांग्रेस, सबका यूपी में एक ही हाल, नहीं ले पा रहे फैसले!