UP Lok Sabha Chunav 2024: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगरा और अलीगढ़ के दौरे के पहले मीडिया से बातचीत में कहा कि भारतीय जनता पार्टी सरकार में जनता की आकांक्षा के अनुरूप विकास के कार्य हुए हैं. ये पहली बार देश में देखने को मिला है. विकास और विरासत का अद्भुत समन्वय पीएम मोदी की पहचान है. इस दिशा में अद्भुत कार्य हुए हैं. उन्होंने बताया कि इन मुद्दों पर चर्चा करने पर पब्लिक का रिस्पॉन्स मिलता है. 


सीएम ने कहा आज जिन मुद्दों पर जनता का सबसे ज्यादा समर्थन मिला है वो है इन्फ्रास्ट्रक्चर. आज देश में हाईवे दोगुने हुए हैं. 2014 से पहले 74 एयरपोर्ट थे आज इनकी संख्या डेढ़ सौ से ज्यादा हैं. कांग्रेस के समय केवल 1 एम्स बना था. अटल जी की सरकार के समय 6 नये एम्स की स्थापना हुई. नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में इनकी संख्या 22 हो गई है. इसी प्रकार आईआईटी, आईआईएम, ट्रिपल आईटी का विस्तार और वन डिस्ट्रिक्ट वन मेडिकल कॉलेज विकास की नई गाथा कह रहे हैं.


'देश में हो रहा विरासत का सम्मान'
सीएम योगी ने कहा कि पहली बार देश में विरासत का सम्मान भी देखने को मिला है. काशी में विश्वनाथ धाम, महाकाल में महालोक, केदारपुरी, बद्रीनाथ और सोमनाथ मंदिर का पुनरोद्धार और अयोध्या में 500 इंतजार का समाप्त होना व प्रभु श्रीराम का पुन: विराजमान होना. इसके साथ ही इन सभी नगरियों का कायाकल्प भी हुआ है. काशी में पहले 50 लोग एक साथ दर्शन नहीं कर पाते थे. आज 50 हजार भी आ जाएं तो कोई दिक्कत नही. अयोध्या मे 500 लोग आ जाते थे तो संकट खड़ा हो जाता था, आज 5 लाख भी आ जाएं तो परेशानी नहीं.  


फिर बनेगी पीएम मोदी के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत की सरकार
सीएम योगी ने कहा कि आस्था से जुड़े केंद्रों के बारे में हमें नया स्वरूप हमें देखने को मिला है. विरासत और विकास का ये अद्भुत समन्वय अगर किसी एक महापुरुष के विजन और दृढ़ इच्छाशक्ति के कारण आज देश में देखने को मिला है तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में संभव हो पाया है. जनता इन मुद्दों को पूरा समर्थन दे रही है. उन्होंने विश्वास जताया कि यह समर्थन प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में फिर से प्रचंड बहुमत की सरकार बनाने के लिए आशीर्वाद में बदलेगा.आम जनता फिर से नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनने जा रही है.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: सीएम योगी बोले- 'रामलला के दर्शन भी करवा रहे हैं, माफिया और अपराधी का 'राम नाम सत्य है' कर रहे'