Pauri News: पौड़ी (Pauri) तहसील के अंतर्गत आने वाले एक गांव में नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. परिजनों की शिकायत पर राजस्व पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी के खिलाफ एससी, एसटी और पोक्सो (POCSO) के तहत मामला दर्ज किया गया है. मामले में अग्रिम कार्रवाई रेगुलर पुलिस द्वारा की जाएगी. आरोपी से पूछताछ पर उसने स्वीकार किया है कि उसने नाबालिग के साथ छेड़छाड़ की है. इसको लेकर मामला रेगुलर पुलिस को सौंपने की कार्रवाई भी राजस्व विभाग द्वारा की जा रही है. 


क्या है पूरा मामला?
राजस्व उपनिरीक्षक दीपक बेंजवाल (Deepak Benjwal) ने जानकारी देते हुए बताया कि जैसे ही हमारे पास प्रार्थी आए उनके द्वारा एप्लीकेशन दी गई. इसमें उचित कार्रवाई करते हुए एफआईआर (FIR) दर्ज कर दी गई है. उन्होने बताया कि नाबालिग के परिजनों की ओर से दी गई तहरीर पर मामला दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी की गई है. आरोपी से पूछताछ पर उसने स्वीकार किया है कि उसने नाबालिग के साथ छेड़छाड़ की है. साथ ही लड़की को डराने और धमकाने का प्रयास भी किया है. इसी के साथ मामले में अग्रिम कार्रवाई रेगुलर पुलिस (Regular police) द्वारा की जाएगी. 


आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
राजस्व उप  निरीक्षक दीपक बेंजवाल ने आगे बताया कि परिजनों द्वारा बताया गया है कि नाबालिग के साथ छेड़खानी हुई है और उसको डराया धमकाया गया है. उनके खिलाफ एससी-एसटी एक्ट (SC-ST Act) और पोक्सो एक्ट (POCSO Act) लगा है. आरोपी को हमने पकड़ लिया है और उससे पूछताछ की गई. उसके द्वारा स्वीकार किया गया कि उसने बच्ची के साथ छेड़खानी की है, वहीं इस मामले की कार्रवाई राजस्व विभाग द्वारा रेगुलर पुलिस को सौंपी जा रही है.


यह भी पढ़ें:-


Chamoli Landslide: चमोली में भूस्खलन के चलते तीन मकान जमीदोंज, हादसे में चार लोगों की मौत