Chamoli News: चमोली (Chamoli) जिले के थराली तहसील के पैनगढ़ गांव (Paingarh Village) में पहाड़ी से हुए भूस्खलन के चलते तीन मकान जमीदोंज हो गए है. मलबे में दबने से चार लोगों की मौत हो गई जबकि एक को हायर सेंटर रेफर किया गया है. यह घटना रात करीब डेढ़ बजे की बताई जा रही है  जब लोग गहरी नींद में सो रहे थे.  एनडीआरएफ ने मौके पर पहुंच कर राहत और  बचाव कार्य शुरू किया .
 
कैसे हुआ हादसा?
थराली विधानसभा के अंतर्गत पैनगढ़ गांव में पहाड़ी से आए भूस्खलन ने जमकर कहर बरपाया जिसमें तीन मकान मलबे में दब गए. घरों में सो रहे पांच लोगों के मलवे में दब जाने से एक महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि तीन लोगों ने अस्पताल ले जाते हुए दम तोड़ा. घटना में मृतक चारों लोग एक ही परिवार के रहने वाले बताए जा रहे है . जबकि एक बच्चे को हायर सेंटर रेफर किया गया है . बताया जा रहा है कि ये सभी लोग देहरादून से दीपावली मनाने गांव आये थे . ग्रामीणों ने इस पूरी घटना का जिम्मेदार प्रशासन को ठहराया है


ग्रामीणों ने विस्थापन की मांग की थी 
ग्रामीणों ने कहा कि बीते कई समय से गांव के ऊपर भूस्खलन हो रहा है. ग्रामीणों ने विस्थापन की मांग भी की लेकिन उनकी एक नहीं सुनी गई .ग्रामीण मधुसूदन पुरोहित की माने तो 2013 में प्रशासन को इसके बारे में जानकारी दी गई थी , लेकिन शासन उस वक्त नहीं जागा. इसके बाद अब 10 साल बाद इतना बड़ा हादसा हो गया है. अभी भी इन मकानों क ऊपर बहुत बड़ी दरारें हैं. अगर भू वैज्ञानिकों द्वारा सर्वे किया जाए, तो ये पूरा स्पॉट खतरे से खाली नहीं है. अगर अभी शासन इन परिवारों की सुध नहीं लेता है और इन परिवारों को अभी भी विस्थापित नहीं करते हैं तो सारी गलती शासन-प्रशासन की मानी जाएगी. 


यह भी पढ़ें:-


UP Politics: लोकसभा चुनाव पर ओमप्रकाश राजभर का एलान, जानिए- UP-बिहार की कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी सुभासपा