UP News: उत्तर प्रदेश में बीते कुछ महीनों से सार्वजनिक जगहों पर नमाज (Namaz) अदा करने का वीडियो खुब वायरल (Viral Video) हुए हैं. वायरल वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर भी जमकर शेयर किए गए. अब एक बार फिर से कुशीनगर (Kushinagar) का नमाज अदा करते हुए एक वीडियो शेयर हो रहा है. ये वीडियो ट्रेन (Train) में नमाज पढ़ने का है. ये वीडियो बीजेपी (BJP) विधायक ने बनाया है. 


दरअसल, कुशीनगर में ट्रेन के स्लीपर कोच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर हो रहा है. वीडियो में ट्रेन के गलियारे कुछ लोग नमाज पढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. ये ट्रेन खड्डा रेलवे स्टेशन पर खड़ी थी, तभी ये नामज पढ़ी जा रही थी. वीडियो में दिख रहा है कि लोगों का रास्ता रोककर नमाज पढ़ी जा रही है. वीडियो में चादर बिछा कर नमाज पढ़ी जा रही है.  



UP By-Election: क्या फिर यूपी में उपचुनाव से दूरी बनाएंगे अखिलेश यादव? इस वजह से हो रही है चर्चा


बीजेपी विधायक ने खुद बनाया वीडियो
ये वीडियो बीजेपी के पूर्व विधायक ने खुद ही बनाया है. बीजेपी के इस पूर्व विधायक का नाम दीप लाल भारती है. जिस ट्रेन में नमाज पढ़ी जा रही है उसका नाम सत्याग्रह एक्सप्रेस (15273) है. वीडियो में कुछ लोग चादर बिछा कर नमाज अदा कर रहे हैं. तभी पीछे और आगे से कुछ लोग आते हैं. लेकिन एक सीट पर बैठा हुआ व्यक्ति उन्हें रुकने के लिए बोलता है. 


सीट पर बैठा व्यक्ति कहता है कि रुक जाएं या दूसरे गेट से आ जाएं. जिसके बाद लोग वहीं खड़े हो जाते हैं. वे काफी देर तक उनके हटने का इंतजार करते हैं. हालांकि बीते महीने ही प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर एक नमाज पढ़ने का वीडियो जमकर वायरल हुआ था. इससे पहले लखनऊ के लूलू मॉल में भी नमाज पढ़ने का वीडियो काफी वायरल हुआ. जिसके बाद इसको लेकर काफी राजनीतिक बयानबाजी भी हुई थी. जिसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों से ऐसे मामलों में कार्रवाई करने की बात कही थी.