Mukhtar Ansari Death Highlight: मुख्तार अंसारी के नमाज-ए-जनाजा में हजारों लोग पहुंचे, कालीबाग के कब्रिस्तान में दफ्न

Mukhtar Ansari Death News Highlight: मुख्तार अंसारी को शनिवार को यूसुफपुर के कालीबाग के कब्रिस्तान में दफ्न कर दिया गया है. वहां नमाज-ए-जनाजा में हजारों लोग पहुंचे थे.

एबीपी लाइव Last Updated: 30 Mar 2024 11:12 AM
Live: मुख्तार अंसारी सुपुर्द-ए-खाक, कालीबाग के कब्रिस्तान में दफ्न

मुख्तार अंसारी के सुपुर्द-ए-खाक हो गया है. उसे कालीबाग के कब्रिस्तान में दफ्न किया गया. इस दौरान वहां कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की गई थी. वहां पूरे जनाजे की वीडियो रिकॉर्डिंग की गई है.

Watch: अफजाल अंसारी काली बाग कब्रिस्तान में मौजूद

Live: कब्रिस्तान पहुंचा मुख्तार अंसारी का जनाजा

मुख्तार अंसारी का जनाजा अब कब्रिस्तान पहुंच गया है. थोड़ी में उसे सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा. 

Mukhtar Ansari Death Live: कब्रिस्तान में पहुंचे सांसद अफजाल अंसारी

मुख्तार अंसारी का जनाजा अब नमाज के बाद कब्रिस्तान के ओर बढ़ गया है. वहीं उनके भाई और सांसद अफजाल अंसारी कब्रिस्तान में पहुंच गए हैं.

Mukhtar Ansari Death Live: लोगों के आंखों का आंसू ने साबित कर दिया मुख्तार अंसारी क्या थे- पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी

पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी ने कहा कि यहां मौजूद लोगों के आंखों का आंसू और मौजूद भीड़ ने साबित कर दिया है कि मुख्तार अंसारी उनके लिए क्या थे. अब किसी को कुछ कहने की जरूरत नहीं है.

Mukhtar Ansari Death Live: मुख्तार अंसारी का जनाजा निकला, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

माफिया मुख्तार अंसारी का जनाजा निकल चुका है. इस दौरान पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. इस जनाजे में अंसारी परिवार के समर्थक मौजूद हैं.

Mukhtar Ansari Death Live: घर से 10 बजे उठाया जाएगा मुख्तार अंसारी का शव- सूत्र

मुख़्तार के पारिवारिक सूत्रों की मानें तो मुख्तार अंसारी के शव को उसके घर से 10 बजे के करीब उठाया जायेगा. इस दौरान उसके जनाजे के साथ परिवार के लोग और जुसुफपुर कस्बे के लोग शामिल होंगे.

Mukhtar Ansari Death Live: मुख्तार के समर्थकों की नारेबाजी, हटाए गए मीडियाकर्मी

मुख्तार अंसारी के समर्थक नारेबाजी कर रहे हैं. उनके घर आए मीडिया को हटाया जा रहा है. वहां समर्थकों की भारी भीड़ जुटी हुई है.

Mukhtar Ansari Death Live: मुख्तार अंसारी के घर पहुंचे पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी

मुख्तार अंसारी के घर समाजवादी पार्टी नेता और पूर्व मंत्री काबिना मंत्री अंबिका चौधरी पहुंच चुके हैं. इसके अलावा कई और सपा नेता उनके घर पहुंच रहे हैं.

Watch: मुख्तार अंसारी के घर जुटे लोग, अंतिम संस्कार की तैयारी तेज

Mukhtar Ansari Death Live: मुख्तार अंसारी के घर के बाहर बड़ी संख्या में लोग जुटे

गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी के अंतिम संस्कार से पहले उनके मोहम्मदाबाद आवास के बाहर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए. मुख्तार अंसारी को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के मोहम्मदाबाद में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा.

Watch: अंतिम संस्कार में हिस्सा लेने पहुंचा शहाबुद्दीन का बेटा ओसामा

Mukhtar Ansari Death Live: मुख्तार अंसारी के जनाजे में शामिल होगा शहाबुद्दीन का बेटा ओसामा

मुख्तार अंसारी को सुबह करीब 10 बजे सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा. इसमें शामिल होने के लिए शहाबुद्दीन का बेटा ओसामा पहुंच चुका है. ओसामा मुख्तार अंसारी के जनाजे में शामिल होगा. माफिया को सुबह 10 बजे काली बाग कब्रिस्तान में दफनाया जाएगा.

Mukhtar Ansari Death Live: मुख्तार अंसारी के घर से कब्रिस्तान तक पूरा रास्ते पर निगरानी- गाजीपुर डीएम

गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी के अंतिम संस्कार पर गाजीपुर DM आर्यका अखौरी ने बताया, "सभी तैयारियां पूर्ण हैं. उनके (मुख्तार अंसारी) आवास से कब्रिस्तान तक के मार्ग पर निगरानी रखते हुए हमने बल तैनात कर दिए हैं. नजर रखी जा रही है."

Mukhtar Ansari Death Live: सतहवा बाग के मैदान में पढ़ी जाएगी जनाजे की नमाज

मुख्तार अंसारी को सुपुर्दे खाक करने से पहले मोहम्मदाबाद के सतहवा बाग के मैदान में जनाजे की नमाज पढ़ी जाएगी. 

Mukhtar Ansari Death Live: मुख्तार अंसारी के जनाजे में शामिल होंगे केवल यूसुफपुर कस्बे के लोगों

मुख़्तार अंसारी के जनाजे में और सुपुर्द-ए-खाक में केवल परिवार के लोगों और यूसुफपुर कस्बे के लोगों को ही शामिल होने की इजाजत प्रशासन ने दी. मुख्तार अंसारी को सुबह करीब 10 बजे सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा.

Mukhtar Ansari Death Live: पुख्ता व्यवस्था की गई, हम परिवार के लगातार संपर्क में हैं- गाजीपुर एसपी

गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी के अंतिम संस्कार पर गाजीपुर SP ओमवीर सिंह ने बताया, "पुख्ता व्यवस्था की गई हैं. परिवार के लगातार संपर्क में हैं. रात को शव उनके आवास पर रख दिया गया था. पर्याप्त संख्या में पुलिस बल और अर्धसैनिक बल उपलब्ध हैं."

Mukhtar Ansari Death Live: सभी लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे मर्यादा बनाए रखें- सुहैब अंसारी

सपा विधायक और मुख्तार अंसारी के भतीजे मोहम्मद सुहैब अंसारी ने बताया, "अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही है. सभी को उन्हें देखने का मौका मिलेगा. मैं यहां मौजूद सभी लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे मर्यादा बनाए रखें."

Mukhtar Ansari Death Live: DGP प्रशांत कुमार और ACS होम दीपक कुमार कर रहे गाजीपुर जिला प्रशासन से बात

मुख्तार अंसारी का शव देर रात गाजीपुर पहुंच गया है. वहीं आज सुपुर्द-ए-खाक DGP प्रशांत कुमार और ACS होम दीपक कुमार ज़िला प्रशासन के सम्पर्क में हुए हैं. वहीं खुद सीएम योगी आदित्यनाथ कानून व्यवस्था को लेकर गाजीपुर पर नजर रख रहे हैं.

Mukhtar Ansari Death Live: मुख्तार अंसारी के आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ी

ग़ाज़ीपुर में गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी के आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. मुख्तार अंसारी के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए यहां लाया गया है.

Mukhtar Ansari Death Live: सुबह 10 बजे दफनाया जाएगा मुख्तार अंसारी

गाजीपुर के मोहम्मदाबाद विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी विधायक मोहम्मद सुहैब अंसारी के अनुसार उनके चाचा मुख्तार अंसारी को शनिवार सुबह 10 बजे यूसूफपुर मोहम्मदाबाद (गाज़ीपुर) के कालीबाग कब्रिस्तान में दफनाया जायेगा.

Mukhtar Ansari Death Live: मुख्तार अंसारी के घर के बाहर बैरिकेडिंग, मीडिया को जाने की अनुमति नहीं

मुख्तार अंसारी का शव उसके पैतृक आवास पर रखा हुआ है. बैरिकेडिंग कर दी गयी है. मीडिया को जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है. परिवार के सदस्य आवास पर हैं.

Mukhtar Ansari Death Live: मुख्तार अंसारी के मौत की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश

गैंगस्टर-राजनेता मुख्तार अंसारी की मौत पर विपक्षी दलों द्वारा सवाल उठाए जाने के बाद शुक्रवार को मामले की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए है. अंसारी के परिवार ने आरोप लगाया है कि बांदा जेल में उन्हें ‘धीमा जहर’ दिया गया जिसके कारण उनकी मौत हो गई.

Mukhtar Ansari: आज सुपुर्द-ए-खाक होगा मुख्तार अंसारी, देर रात गाजीपुर पहुंचा शव

माफिया से नेता बने मुख्तार अंसारी का शव शुक्रवार की रात करीब 11 बजे गाजीपुर स्थित उसके आवास पर पहुंच गया है. अब शनिवार को सुबह करीब 10 बजे उसे सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा.

Mukhtar Ansari Death: मुख्तार के शव का हुआ पोस्टमार्टम

बांदा में मुख्तार अंसारी के शव का पोस्टमार्टम हुआ. इसमें ये बात सामने आई कि हार्ट अटैक से मुख्तार अंसारी की मौत हुई. मुख्तार का शव गाजीपुर लाया जा रहा है. कड़ी सुरक्षा में गाजीपुर लाया जा रहा है. काफिला वाराणसी क्रॉस करने वाला है. करीब डेढ़ घंटे में शव गाजीपुर पहुंचेगा. 

मुख्तार अंसारी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने

बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की गुरुवार रात अचानक तबीयत बिगड़ी और फिर उसे आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. हालांकि लाज के दौरान मुख्तार अंसारी की मौत हो गई. वहीं अब मेडिकल कॉलेज में 5 डॉक्टरों की टीम ने मुख्तार अंसारी का पोस्टमार्टम किया, अब इस पोस्टमार्ट की रिपोर्ट भी सामने आ गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हृदयगति रुकने से ही मौत की बात पता चली है.

Mukhtar Ansari Death LIVE: वाराणसी की सीमा में दाखिल हुआ मुख्तार अंसारी के शव का काफिला

बांदा से मुख्तार अंसारी का शव लेकर गाजीपुर आ रहा गाड़ियों का काफिला वाराणसी की सीमा में दाखिल हो चुका है. वाराणसी के रूट पर वाराणसी पुलिस की गश्त लगातार जारी है. कुछ ही देर में वाराणसी के हरहुआ-संदहा रिंग रोड से मुख्तार अंसारी के शव का काफिला गुजरेगा.

Mukhtar Ansari Death LIVE: शनिवार सुबह 10 बजे कालीबाग कब्रिस्तान में दफनाया जाएगा मुख्तार अंसारी

मुख्तार अंसारी के भतीजे विधायक सुहैब अंसारी ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए बताया कि मुख्तार अंसारी को शनिवार सुबह 10 बजे गाजीपुर के कालीबाग कब्रिस्तान में दफनाया जाएगा. सुहैब अंसारी ने एक्स पर लिखा- "इन्ना लिल्लाही व इन्ना इलैही राजिऊन मेरे छोटे चाचा जनाब मुख्तार अंसारी साहब का कल रात इंतकाल हो गया था. कल सुबह सवेरे 10 बजे उनको हमारे यूसूफपुर मोहम्मदाबाद (गाज़ीपुर) के कालीबाग कब्रिस्तान में दफनाया जायेगा. आप सबसे गुज़ारिश है कि मरहूम की मगफिरत के लिए दुआ करें."

Mukhtar Ansari Death LIVE: हमें काफी देरी से शव मिला- सिबगतुल्लाह अंसारी

गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी के निधन पर उनके बड़े भाई सिबगतुल्लाह अंसारी ने कहा, "हमें काफी देरी से शव मिला इसलिए आज रात संभव नहीं है कि मिट्टी दी जा सके. यह कल सुबह किया जाएगा, मैं सभी से उनके लिए प्रार्थना करने का अनुरोध करता हूं."

Mukhtar Ansari Death LIVE: यूपी सरकार ने मुख्तार अंसारी की मौत की मजिस्ट्रियल जांच के दिए आदेश

उत्तर प्रदेश सरकार ने मुख्तार अंसारी की हत्या के मामले में मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं. उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि तीन सदस्यीय समिति मौत की जांच करेगी. मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी ने दावा किया है कि उनके पिता को जेल में स्लो प्वाइजन दिया गया.

Mukhtar Ansari Death LIVE: प्रयागराज की सीमा में पहुंचा मुख्तार अंसारी का शव

माफिया मुख्तार अंसारी के शव का काफिला प्रयागराज की सीमा में पहुंच गया है. कई गाड़ियों के काफिले के साथ एम्बुलेंस से मुख्तार का शव लाया जा रहा है, जो कोखराज टोल प्लाजा से निकल चुका है. प्रयागराज की सीमा हंडिया बाईपास से भदोही, वाराणसी होकर गाजीपुर पहुंचेगा मुख्तार अंसारी का शव. कोखराज टोल प्लाजा पर भारी पुलिस बल तैनात रहा था.

Mukhtar Ansari Death LIVE: मोहम्मदाबाद यूसुफपुर में दुकानें और बाजार है बंद

गाजीपुर के मोहम्मदाबाद यूसुफपुर में दुकानें और बाजार बंद हैं और लोग मुख्तार के शव का इंतजार कर रहे हैं. मुहम्मदाबाद गाजीपुर जिले का तहसील मुख्यालय है, जहां लोगों ने अपनी दुकानें बंद रखी हैं. लोग युसूफपुर मोहम्मदाबाद में मुख्तार अंसारी के आवास पर पहुंचने लगे हैं.

Mukhtar Ansari Death LIVE: मुख्तार अंसारी के शव के काफिले में हैं पुलिस की 24 गाड़ियां

मुख्तार अंसारी के शव को लेकर जा रहे काफिले में मौजूद मुख्तार के वकील नसीम हैदर भी हैं. उन्होंने बताया था कि मुख्तार अंसारी का शव उसके छोटे बेटे उमर अंसारी, बहू निकहत अंसारी और दो चचेरे भाइयों के सुपुर्द किया गया. उन्होंने कहा कि शव के साथ एंबुलेंस में उमर अंसारी, निकहत अंसारी और दोनों चचेरे भाई बैठे हैं. सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस अधिकारियों की 24 गाड़ियां काफिले में हैं और दो गाड़ियां अंसारी के परिवार की हैं.

Mukhtar Ansari Death LIVE: चित्रकूट जिले के भरतकूप पहुंचा मुख्तार अंसारी का शव

मुख्तार अंसारी का शव बांदा से निकल कर चित्रकूट जिले के भरतकूप पहुंचा. लगभग 370 किमी की दूरी अभी और तय करनी है और गाजीपुर पहुंचने में अभी साढ़े 7 घंटे से ज्यादा का वक्त लगेगा.

मुख्तार अंसारी की मौत पर भतीजे और सपा विधायक सुहैब अंसारी ने जताया दुख

मुख्तार अंसारी की मौत पर सपा विधायक और उसके भतीजे सुहैब अंसारी ने दुख जताया है. सुहैब अंसारी ने एक्स पर लिखा-"इन्ना लिल्लाही व इन्ना इलैही राजिऊन. मेरे छोटे चाचा जनाब मुख्तार अंसारी साहब का कल रात इंतकाल हो गया था. कल सुबह सवेरे 10 बजे उनको हमारे यूसूफपुर मोहम्मदाबाद (गाज़ीपुर) के कालीबाग कब्रिस्तान में दफनाया जायेगा. आप सबसे गुज़ारिश है कि मरहूम की मगफिरत के लिए दुआ करें.

Mukhtar Ansari Death LIVE: देर रात गाजीपुर पहुंचेगा मुख्तार अंसारी का शव

मुख्तार अंसारी का शव पोस्टमार्टम के बाद बांदा से गाजीपुर के लिए रवाना हो गया है. देर रात गाजीपुर में मुख्तार का शव पहुंचेगा. वहीं पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह कहा कि परिजनों का यह कहना है कि कल शनिवार (30 मार्च) की सुबह की नमाज के बाद मुख्तार आंसरी को सुपुर्दे खाक किया जाएगा.

Mukhtar Ansari Death LIVE: मुख्तार अंसारी के घर के आगे हुई बैरिकेटिंग

गाजीपुर में मुहम्मदाबाद में मुख्तार अंसारी के घर के आगे बैरिकेटिंग कर दी गई है और सुरक्षा बढ़ा दी गई है. वहीं मीडिया कर्मियों को अब अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है. बांदा से शव यहां लाया जा रहा है लेकिन 8-9 घंटे लगेंगे. 400 किलोमीटर की दूरी है. भारी संख्या में मुख्तार के समर्थक यहां खड़े हैं. मुख्तार को गरीबों का मसीहा बता रहे हैं. उच्चस्तरीय जांच की मांग कर रहे हैं यह कहते हुए की उनको जहर देकर मारा गया. शव पहुंचने पर पास के काली बाग कब्रिस्तान में मुख्तार को सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा.

Mukhtar Ansari Death LIVE: कड़ी सुरक्षा के बीच मुख्तार अंसारी का शव गाजीपुर के लिए रवाना

मुख्तार अंसारी का शव बांदा से गाजीपुर के लिए रवाना हो गया है. मुख्तार के शव का पोस्टमार्टम होने के बाद उसके शव को लेकर पुलिस गाजीपुर के लिए रवाना हो गई है. कड़ी सुरक्षा के बीच मुख्तार का शव रवाना हुआ है. मुख्तार के शव के साथ काफिले में करीब एक दर्जन वाहन शामिल हैं, शव के साथ मुख्तार का बेटा उमर अंसारी भी मौजूद है.

Mukhtar Ansari Death LIVE: मुख्तार अंसारी का शव लेने पहुंचा बेटा उमर अंसारी

मुख्तार अंसारी का शव लेने के लिए बेटा उमर अंसारी बांदा मेडिकल कॉलेज में पहुंचा है. वहीं उमर के साथ अब्बास अंसारी की पत्नी निकहत अंसारी भी मौजूद है. मुख्तार का शव अब गाजीपुर के लिए कभी भी निकल सकता है.

Mukhtar Ansari Death LIVE: मुख्तार अंसारी का शव लेने पहुंचा बेटा उमर अंसारी

मुख्तार अंसारी का शव लेने के लिए बेटा उमर अंसारी बांदा मेडिकल कॉलेज में पहुंचा है. वहीं उमर के साथ अब्बास अंसारी की पत्नी निकहत अंसारी भी मौजूद है. मुख्तार का शव अब गाजीपुर के लिए कभी भी निकल सकता है.

Mukhtar Ansari Death LIVE: किसी भी समय गाजीपुर के लिए निकल सकता है मुख्तार अंसारी का शव

पोस्टमार्टम के बाद बांदा से किसी भी समय मुख्तार अंसारी का शव गाजीपुर के लिए निकल सकता है. गाजीपुर के कालीबाग कब्रिस्तान में मुख्तार अंसारी को उनके माता-पिता की कब्र के बगल में ही सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा.

Mukhtar Ansari Death LIVE: मुख्तार अंसारी के जनाजे में शामिल होंगे परिवार के सदस्य और करीबी रिश्तेदार

मुख्तार अंसारी के जनाजे में परिवार के सदस्यों और करीबी रिश्तेदारों का शामिल होने के अनुमति है. जिनकी संख्या 100 के आसपास होगी उन्हें को शामिल होने की अनुमति रहेगी. वहीं पूर्व राष्ट्रपति हामिद अंसारी के जनाजे में शामिल होने को लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं है.

Mukhtar Ansari Death LIVE: साढ़े चार बजे मुख्तार का शव गाजीपुर लेकर जाएंगे परिजन

मुख्तार अंसारी की मौत के बाद बांदा मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों का एक पैनल मुख्तार अंसारी के शव का पोस्टमार्टम कर रहा है. वहीं पोस्टमार्टम के बाद लगभग साढ़े चार बजे परिजन मुख्तार अंसारी का शव गाजीपुर लेकर जाएंगे. 

Mukhtar Ansari Death LIVE: मुख्तार अंसारी की मौत पर असदुद्दीन ओवैसी की प्रतिक्रिया

मुख्तार अंसारी की मौत पर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मृतक परिवार के लोग कोई बयान देते है तो उसका कोई मतलब होता है, जब परिवार कह रहा है कि उन्हें स्लो प्वाइजन दिया गया है. जिस अस्पताल में उन्हें ले जाया गया वहां उपयुक्त डॉक्टर नहीं थे, मैं चाहूंगा कि एक निष्पक्ष जांच हो और परिवार की मांग को पूरा किया जाना चाहिए. इसके पहले सूट आउट हुआ और इस बार स्लो प्वाइजन दिया गया. क्या राजनीति हैं, जो न्यायिक हिरासत में हैं और यह दूसरा मामला हैं परिवार आशंका व्यक्त कर चुका है एक आदमी की मौत हो गई है तो इसमें राजनीति क्या है इसमें न्याय होना चाहिए. मैंने हमेशा कहा कि राज्य गन से नहीं बल्कि रूल से चलता है.

Mukhtar Ansari Death Live: मुख्तार अंसारी के परिवार ने बांदा के डीएम को दिया प्रार्थना पत्र, जानें क्या की है मांग

मुख्तार अंसारी के परिवार ने शव का पोस्टमार्टम नई दिल्ली के एम्स के डॉक्टर्स के पैनल से कराए जाने की मांग की है. हत्या की आशंका जताते हुए बांदा के डीएम को प्रार्थना पत्र दिया है. मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी की तरफ से दिए गए इस प्रार्थना पत्र में कहा गया है कि एम्स के डॉक्टर्स अगर पोस्टमार्टम करेंगे तो मौत का सही राज सामने आ सकेगा.

काली बाग कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक होगा मुख्तार अंसारी

मुख्तार अंसारी के शव को पोस्टमार्टम के बाद गाजीपुर जिले के मोहम्‍दाबाद यूसुफपुर स्थित उसके पैतृक निवास ले जाया जाएगा. पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि अंसारी के शव को काली बाग कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा जो अंसारी परिवार के आवास से करीब आधा किलोमीटर दूर स्थित है. सूत्रों ने बताया कि इसी कब्रिस्तान में मुख्तार के मां-पिता की कब्र हैं.

Mukhtar Ansari Death Live: मुख्तार अंसारी एक अपराधी है- सिद्धार्थ नाथ सिंह

मुख्तार अंसारी की मौत पर बीजेपी नेता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा "मुख्तार अंसारी एक अपराधी है, उसका पोस्टमार्टम चल रहा है और रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है. इसके बावजूद एक तरह से राजनीतिक दल, खासकर सपा, कांग्रेस और बसपा के नेता अब कूद रहे हैं, इससे पता चलता है कि एक अपराधी के लिए उनके मन में कितना दर्द है. मुख्तार अंसारी के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए गए हैं और यहां तक कि अदालत ने उन्हें आजीवन कारावास की सजा भी सुनाई है, लेकिन फिर भी उनके प्रति उनका दर्द बताता है कि उन्होंने (सपा, कांग्रेस और बसपा) किस तरह से समर्थन किया है."

Mukhtar Ansari Death Live: सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज के अंडर होनी चाहिए मौत की जांच

मुख्तार अंसारी की मौत पर सपा सांसद डॉक्टर एसटी हसन कहा कि यह मैटर ऑफ इंक्वारी है. सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज के अंडर इसकी जांच होनी चाहिए रिटायर्ड जज के अंडर इसकी इंक्वारी नहीं होनी चाहिए वह दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा कि नेचुरल डेथ है या पॉलिटिकल डेथ है. वहीं सपा सांसद ने अब्बास अंसारी को पैरोल ना मिलने पर कहा कि ज्यूडिशरी इतिहास में इससे बड़ा धब्बा कुछ नहीं हो सकता.

Mukhtar Ansari Death Live: जुमे की नमाज को लेकर पूरे राज्य में है हाई अलर्ट

उत्तर प्रदेश के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश ने कहा कि "आज जुमे की नमाज और कल बांदा जेल में हुई घटना को देखते हुए पूरे राज्य में हाई अलर्ट कर दिया गया है. कई जिलों में अतिरिक्त बल भेजे गए हैं, शांति बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं. पूरे राज्य में शांति है, कुछ जगहों पर अभी भी नमाज चल रही है, इसलिए सतर्कता बरती जा रही है, कहीं कोई समस्या नहीं है."

Mukhtar Ansari Death Live: जुमे की नमाज पढ़ने गए उमर अंसारी

उमर अंसारी इस समय जुमे की नमाज पढ़ने गया है. उमर अंसारी के नमाज पढ़कर लौटने के बाद मुख्तार अंसारी के शव को सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा. फिलाहल मुख्तार अंसारी के शव की पोस्टमार्टम की प्रक्रिया जारी है.

Mukhtar Ansari Death Live: मुख्तार अंसारी की मौत पर जयंत चौधरी बोले- जांच तो होगी ही

मुख्तार अंसारी की मौत पर जयंत चौधरी ने कहा है कि जांच तो होगी ही. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने दीजिए. अगर कोई दोषी होगा तो कानून के तहत कार्रवाई होगी. देश में कैपेसिटी से ज्यादा कैदी जेलों में हैं, इसका भी हल निकलना चाहिए. न्यायिक प्रक्रिया में देरी ठीक नहीं है. इसको भी देखना चाहिए.

Mukhtar Ansari Death Live: मुख्तार अंसारी की मौत की न्यायिक जांच के आदेश

माफिया मुख्तार अंसारी की मौत मामले की न्यायिक जांच के आदेश दिए गए हैं. मुख्तार अंसारी की गुरुवार को मौत हो गई थी. बांदा जेल में हार्ट अटैक के बाद मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरोंं ने मृत घोषित कर दिया. 

Mukhtar Ansari Death Live: मुख्तार अंसारी की मौत पर आया शिवपाल यादव का आया बयान

शिवपाल सिंह यादव ने मुख्तार अंसारी की मौत पर कहा है कि इस परिवार से हमारे बहुत अच्छे संबंध थे. इस परिवार का आजादी की लड़ाई में भी योगदान था. यह मौत संदेह के घेरे में है. न्यायालय को इसमें स्वयं रुचि लेनी चाहिए. किसी की अगर जेल में मृत्यु होती है तो उसकी जिम्मेदारी प्रशासनिक अधिकारियों की जेल से लेकर सरकार तक की है. अब्बास के पिता की जब मौत हुई है तो डीएम को जनाजे में शामिल होने की खुद परमिशन दे देनी चाहिए.

Mukhtar Ansari Death News Live: मुख्तार अंसारी की मौत पर रवि किशन ने क्या कहा?

मुख्तार अंसारी की मौत पर अभिनेता और बीजेपी के गोरखपुर से सांसद रवि किशन ने साधी चुप्पी. हर हर महादेव बोलकर आगे बढ़े. लोकसभा चुनाव के पहले रवि किशन विवादों से बच रहे हैं.

Mukhtar Ansari Death Live: मुख्तार अंसारी और बेटे उमर अंसारी का ऑडियो वायरल

मुख्तार अंसारी, बेटे उमर अंसारी और बहू निकहत अंसारी के दो दिनों पहले की बातचीत का ऑडियो वायरल हो रहा है. गौरतलब है कि गुरुवार की रात में मुख्तार अंसारी की मौत हो गई. शुक्रवार को सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा.

Mukhtar Ansari Death Live: आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

मऊ: सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी. वहीं जुम्मे की नमाज को लेकर प्रशासन अलर्ट है. प्रदेश में लगी धारा 144 का पालन कराया जाएगा. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पुलिस निगरानी कर रही है. माहौल बिगाड़ने वाले पुलिस की रडार पर होंगे. अराजक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर है. पुलिस अधीक्षक दल-बाल के साथ संवेदनशील जगहों का निरीक्षण कर रहे हैं.

Mukhtar Ansari Death News Live: मुख्तार अंसारी का पोस्टमार्टम एम्स दिल्ली में कराने की मांग

मुख्तार अंसारी का पोस्टमार्टम एम्स दिल्ली में कराने की मांग की गई है. मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी ने बांदा जिलाधिकारी को इसे लेकर चिट्ठी लिखी है. उमर अंसारी ने विश्वास हीनता को वजह बताया है. साथ ही पिता को जहर देने और हत्या की बात लिखी है. फिलहाल बांदा मेडिकल कॉलेज में मुख्तार अंसारी के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया चल रही है.

Mukhtar Ansari Death Live: मुख्तार अंसारी परिवार को इलाहाबाद HC से नहीं मिली राहत

मुख्तार अंसारी के परिवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट से राहत नहीं मिली. अंसारी परिवार जेल में बंद विधायक बेटे अब्बास अंसारी को मुख्तार अंसारी के जनाजे में शामिल कराना चाहता था. इसके लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट में एक अर्जी मेंशन की जानी थी. मुख्तार अंसारी के परिवार की अर्जी एमपी-एमएलए से जुड़े मामलों की सुनवाई करने वाली जस्टिस संजय कुमार सिंह की बेंच में मेंशन होनी थी. यह बेंच आज नहीं बैठी और इसके मुकदमे जस्टिस समित गोपाल की बेंच में ट्रांसफर कर दिए गए. 


जस्टिस समित गोपाल की बेंच ने दूसरी बेंच से आए किसी भी मुकदमे को सुनने से इनकार कर दिया. इस वजह से मुख्तार अंसारी के परिवार की अर्जी हाईकोर्ट में मेंशन नहीं हो सकी है. अंसारी परिवार अब सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल करने की तैयारी में जुट गया है. थोड़ी देर में अब सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की जाएगी. हालांकि, वकील इस बात की कोशिश में भी जुटे हुए हैं कि मामला चीफ जस्टिस के यहां मेंशन हो जाए और चीफ जस्टिस किसी बेंच को सुनवाई के लिए नॉमिनेट कर दे.

Mukhtar Ansari Death Live: क्या अब्बास अंसारी को मिल पाएगी पैरोल?

इलाहाबाद हाईकोर्ट में मुख्तार अंसारी के परिवार की अर्जी से जुड़ा मामला. एमपी-एमएलए से जुड़े मामलों की सुनवाई करने वाली जस्टिस संजय सिंह की बेंच आज नहीं बैठी है. इस कोर्ट के मुकदमे दूसरे बेंच में ट्रांसफर कर दिए गए हैं. मुख्तार अंसारी के वकील अब जस्टिस समित गोपाल की बेंच में केस को करेंगे मेंशन. विधायक बेटे अब्बास अंसारी को पैरोल दिए जाने या फिर न्यायिक हिरासत में जनाजे में शामिल होने की इजाजत दिए जाने की लगाई जाएगी गुहार.

Mukhtar Ansari Death News Live: मनोज झा बोले- यूपी मौत और हत्या का फर्क मिट गया

राजद सांसद मनोज कुमार झा ने मुख्तार अंसारी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश एक अलग तरह का प्रदेश बन गया है. मौत और हत्या का फर्क मिट गया है. मौत और हत्या का फर्क जब मिट जाए तो अराजकता होती है.

Mukhtar Ansari Death Live: मुख्तार अंसारी मामले की जांच होनी चाहिये- आदित्य यादव

सपा नेता आदित्य यादव की ने कहा है कि मुख्तार अंसारी मामले की जांच होनी चाहिये. जांच होगा तो सारी बातें सामने आयेंगी. प्रशासन पर कुछ प्रेशर भी रहा है. न्यायपालिका को चीजें तय करनी चाहिये. मौजूद सरकार ने अनदेखी की है.

Mukhtar Ansari Death News Live: मुख्तार अंसारी की मौत को लेकर रायबरेली में भी अलर्ट

माफिया मुख्तार अंसारी की मौत के बाद पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी. रायबरेली में भी मुख्तार अंसारी की मौत की सूचना पर सड़कों पर उतरे पुलिस अधिकारी. किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिये मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में भारी पुलिसबल किया गया तैनात. रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड के साथ जिले के अलग-अलग थानों की पुलिस ने देर रात्रि किया गश्त. चलाया चेकिंग अभियान. सोशल मीडिया पर पुलिस रख रही है पैनी नजर. आज जुमे की नमाज को लेकर मस्जिदों पर भी पुलिस की तैनाती दिखी.

Mukhtar Ansari Death Live: मुख्तार अंसारी ने इन पर लगाया था हत्या की साजिश का आरोप

मुख्तार अंसारी का कोर्ट में दिया पत्र सामने आया है, जिसमें आरोप लगाया गया है, "प्रार्थी की हत्या का षड्यंत्र जम्मू-कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा, एमएलसी ब्रजेश सिंह, बीजेपी विधायक सुशील सिंह, एसटीएफ आईजी अमिताभ यश और प्रमुख सचिव गृह की ओर से रची गई है." ये लेटर 21 मार्च 2024 को बांदा कोर्ट के CJM को दिया गया था.

Mukhtar Ansari Death Live: मुख्तार अंसारी की मौत पर स्वामी प्रसाद मौर्य का रिएक्शन

मुख्तार अंसारी की मौत पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा है कि यह स्वाभाविक मौत नहीं हत्या की साजिश प्रतीत होती है. पहले डॉक्टरों की पैनल ने अस्पताल से डिस्चार्ज किया और कुछ घंटों बाद ही उनकी मौत हो गई. परिजनों की ओर से लगाए गए आरोप हत्या की साजिश की पुष्टि करती है. अतः पूरे घटनाक्रम की जांच हाई कोर्ट की देखरेख में होना चाहिए. यहां तक कि पोस्टमार्टम भी हाई कोर्ट के किसी जज के अभिरक्षण में ही किया जाना चाहिए, जिससे कि न्याय का गला घोटने वालों का चेहरा बेनकाब हो सके और थानों, जेलों, पुलिस अभिरक्षण में साजिशन किए जा रहे इस प्रकार के हत्याओं के फैशन पर विराम लग सके.

Mukhtar Ansari Death Live: मुख्तार अंसारी की मौत पर स्वामी प्रसाद मौर्य का रिएक्शन

मुख्तार अंसारी की मौत पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा है कि यह स्वाभाविक मौत नहीं हत्या की साजिश प्रतीत होती है. पहले डॉक्टरों की पैनल ने अस्पताल से डिस्चार्ज किया और कुछ घंटों बाद ही उनकी मौत हो गई. परिजनों की ओर से लगाए गए आरोप हत्या की साजिश की पुष्टि करती है. अतः पूरे घटनाक्रम की जांच हाई कोर्ट की देखरेख में होना चाहिए. यहां तक कि पोस्टमार्टम भी हाई कोर्ट के किसी जज के अभिरक्षण में ही किया जाना चाहिए, जिससे कि न्याय का गला घोटने वालों का चेहरा बेनकाब हो सके और थानों, जेलों, पुलिस अभिरक्षण में साजिशन किए जा रहे इस प्रकार के हत्याओं के फैशन पर विराम लग सके.

Mukhtar Ansari Death Live: पांच डाक्टरों का पैनल करेगा पोस्टमार्टम

मुख्तार अंसारी के वकील ने आकर बताया कि पांच डाक्टरों का पैनल पोस्टमार्टम करेगा. पोस्टमार्टम के बाद मुख्तार अंसारी के शव को गाजीपुर के लिए रवाना किया जाएगा. 

Mukhtar Ansari Death Live: बांदा मेडिकल कॉलेज से कब रवाना होगा मुख्तार अंसारी का शव?

जुमे की नमाज के बाद बांदा मेडिकल कॉलेज से मुख्तार अंसारी का शव रवाना किया जाएगा. बांदा मेडिकल कॉलेज बाईपास से तिंदवारी रोड मोड़ से बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर काफिला जाएगा. चित्रकूट के भरतकूप पर बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे से काफिला उतरेगा. भरतकूप से कर्वी, चित्रकूट के मऊ, शंकरगढ़ होते हुए प्रयागराज काफिला जाएगा. प्रयागराज से वाराणसी और वाराणसी से गाजीपुर काफिला जाएगा.

Mukhtar Ansari Death Live: फॉरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर बात करनी चाहिए- संजय निषाद

यूपी सरकार में मंत्री संजय निषाद ने कहा है कि फॉरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर बात करनी चाहिए. पोस्टमार्टम होना है. यह जांच का विषय है. जब तक पोस्टमार्टम नहीं होता है तब तक कुछ नहीं कह सकते. न्यायपालिका पर सबको भरोसा है. विपक्ष के पास बयानबाजी के अलावा और कुछ नहीं है.

Mukhtar Ansari Death Live: मुख्तार अंसारी की मौत पर योगी के मंत्री दयाशंकर सिंह ने क्या कहा?

यूपी के मंत्री दयाशंकर सिंह ने मुख्तार अंसारी की मौत पर कहा है कि यदि किसी को कोई आपत्ति होगी तो जांच होगी. बीजेपी के किसी मंत्री ये पहला ऑफिसियल रिएक्शन होगा. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव सरकार में अपराधियों का बोलबाला था. अपराधी जेल से सीधे डीजीपी कार्यालय तक चले जाते थे. अखिलेश यादव अपराधियों को प्रश्रय देने का काम करते थे. योगी सरकार में कानून सबके लिए बराबर है.

Mukhtar Ansari Death Live: मुख्तार अंसारी की मौत पर क्या बोलीं सुमैया राणा?

मशहूर शायर रहे मुन्नवर राणा की बेटी सुमैया राणा की मुख्तार अंसारी की मौत पर प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा, "हम खून की किश्ते तो कई दे चुके लेकिन, ऐ खाके वतन कर्ज अदा क्यों नही होता. एक बड़ा सानेहा है, जिसमें पिछले कई सालों से रमजान जिस तरीके से जेल में रहने वाले चाहे शाहबुद्दीन भाई हो, चाहे अतीक अहमद हो, या इस बार मुख्तार भाई का इंतकाल होना, ये लॉ एंड ऑर्डर की धज्जियां उड़ाना हैं और कहीं न कहीं इससे संविधान की धजियां उड़ाना हैं."


सुमैया राणा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपनी सत्ता के बल पर सत्ता का दुरुपयोग करते हुए, अपने जेल में, अपनी संरक्षण में रहते हुए जैसी मौतें हो रही हैं और उसको बीमारी की शक्ल दी जा रही है. ऐसा पहले भी हो चुका है और आज मुख्तार भाई के साथ भी ऐसा ही हुआ.

Mukhtar Ansari Death Live: काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे पीयूष राय और अलका राय

काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचे पूर्व विधायक कृष्णानंद राय के बेटे पीयूष राय और पत्नी अलका राय. मुख्तार अंसारी पर विधायक कृष्णानंद राय की हत्या का आरोप था. अब मुख्तार अंसारी की गुरुवार की मौत के बाद कृष्णानंद राय का परिवार मंदिर पहुंचा है.

Mukhtar Ansari Death Live: मुख्तार अंसारी का पोस्टपार्टम शुरू

मुख्तार अंसारी का पोस्टपार्टम शुरू हो गया है. मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी के पहुंचने के बाद पोस्टपार्टम की प्रक्रिया शुरू की गई. गुरुवार की रात मुख्तार अंसारी की मौत हो गई थी.

Mukhtar Ansari Death Live: मुख्तार अंसारी के परिवार के वकील पहुंचा हाईकोर्ट

मुख्तार अंसारी के परिवार के वकील इलाहाबाद हाईकोर्ट पहुंचे हैं. थोड़ी देर में अर्जी दाखिल करेंगे. विधायक बेटे अब्बास अंसारी को पैरोल दिए जाने या फिर न्यायिक हिरासत में जनाजे में शामिल होने की इजाजत दिए जाने की गुहार लगाई जाएगी. जस्टिस संजय कुमार सिंह की बेंच में मेंशन केस को मेंशन किया जाएगा. 



  • अब्बास अंसारी अभी यूपी की कासगंज जेल में बंद है

  • मुख्तार अंसारी की कल रात को ही दिल का दौरा पड़ने से हुई है मौत

  • विधायक बेटे अब्बास अंसारी को मुख्तार के जनाजे में शामिल होना है

  • पिता के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए अब्बास अंसारी के पास दो विकल्प है

  • सीधे तौर पर सरकार से अनुमति मांगी जा सकती है या फिर अदालत से परमिशन ली जा सकती है

  • मुख्तार का परिवार अदालत से इजाजत चाहता है और इसीलिए हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल करने जा रहा है

  • मेंशन की गई अर्जी सुनवाई के लिए मंजूर हुई तो थोड़ी देर में ही हो सकती है सुनवाई

  • इलाहाबाद हाईकोर्ट में मुख्तार के परिवार का केस देखने वाले अधिवक्ता उपेंद्र उपाध्याय दाखिल करेंगे अर्ज

Mukhtar Ansari Death Live: अखिलेश यादव बोले- ‘सरकारी अराजकता’ के सबसे बुरे दौर से गुजर रहा यूपी

सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि हर हाल में और हर स्थान पर किसी के जीवन की रक्षा करना सरकार का सबसे पहला दायित्व और कर्तव्य होता है. सरकारों पर निम्नलिखित हालातों में से किसी भी हालात में, किसी बंधक या क़ैदी की मृत्यु होना, न्यायिक प्रक्रिया से लोगों का विश्वास उठा देगा: 


- थाने में बंद रहने के दौरान 
- जेल के अंदर आपसी झगड़े में 
- ⁠जेल के अंदर बीमार होने पर
- न्यायालय ले जाते समय
- ⁠अस्पताल ले जाते समय
- ⁠अस्पताल में इलाज के दौरान
- ⁠झूठी मुठभेड़ दिखाकर
- ⁠झूठी आत्महत्या दिखाकर
- ⁠किसी दुर्घटना में हताहत दिखाकर


ऐसे सभी संदिग्ध मामलों में सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश की निगरानी में जाँच होनी चाहिए. सरकार न्यायिक प्रक्रिया को दरकिनार कर जिस तरह दूसरे रास्ते अपनाती है वो पूरी तरह ग़ैर क़ानूनी हैं. जो हुकूमत जिंदगी की हिफ़ाज़त न कर पाये उसे सत्ता में बने रहने का कोई हक़ नहीं. उप्र ‘सरकारी अराजकता’ के सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है. ये यूपी में ‘क़ानून-व्यवस्था का शून्यकाल है.



Mukhtar Ansari Death News Live: मुख्तार अंसारी की मौत पर आकाश आनंद बोले- स्तब्ध हूं

बीएसपी नेता और मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने कहा है कि पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की मौत की खबर से स्तब्ध हूं. यूपी में कानून व्यवस्था का हाल बहुत खराब है. पुलिस की हिरासत में जेल में हत्या, कचहरी में हत्या, अस्पताल में हत्या और अब मुख्तार अंसारी की संदेहास्पद मौत प्रशासन की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े करती है. कुदरत इनके परिजनों को दुख सहने की शक्ति दे.

Mukhtar Ansari Death Live: बिजनौर में सीएम योगी के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा कड़ी

मुख्तार अंसारी की मौत के बाद बिजनौर में पुलिस हाई अलर्ट पर है. बिजनौर में कड़ी सुरक्षा के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ दौरा होगा. सीएम के कार्यक्रम में 10 सीओ, 30 इंस्पेक्टर,120 दारोगा ,450 सिपाही एक कंपनी पीएसी तैनात रहेगी. एसपी ने चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

Mukhtar Ansari Death Live: सपा ने की मुख्तार अंसारी की मौत की न्यायिक जांच की मांग

सपा प्रवक्ता आशुतोष वर्मा ने कहा है कि इस घटना की न्यायिक जांच होनी चाहिये. इस घटना के लिये जो दोषी है, उस पर कारवाई होनी चाहिये. पिछले 18 साल से जेल में थे. उन्होंने खत लिखा था. जेल प्रशासन और सरकार के ऊपर सवाल उठाता है. इस घटना की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिये. न्याय सबके साथ एक होना चाहिये. इस सरकार में कैमरे के सामने गोली मारी गई.

Mukhtar Ansari Death Live: मुख्तार अंसारी के वकील का बड़ा आरोप

बाराबंकी: पुर्वांचल के डॉन मुख्तार अंसारी की मौत पर उनके अधिवक्ता रणधीर सिंह सुमन ने गंभीर आरोप लगाया है. अधिवक्ता रणधीर सिंह सुमन ने मुख्तार अंसारी की ओर से कोर्ट में गुहार लगाई थी. खाने में जहर देने के गंभीर आरोप लगाए थे. अधिवक्ता रणधीर सिंह सुमन ने कहा कि उनकी मौत नही हत्या की गई है. मुख्तार अंसारी सहित उनके गुर्गों के खिलाफ बाराबंकी में फर्जी एम्बुलेंस रजिस्ट्रेशन मामले को लेकर मुकदमें दर्ज थे.

Mukhtar Ansari Death News Live: यूपी में जंगलराज- सुरेंद्र राजपूत

लखनऊ: कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने कहा है कि मुख्तार अंसारी कुछ दिन पहले घीमा जहर देने की बात की थी. परिवार जो आरोप लगा रहा है, उसकी जांच होनी चाहिए. यूपी में जंगलराज है. इस घटना की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए.

Mukhtar Ansari Death Live: पूर्व डीएसपी बोले- मुख्तार अंसारी पर डर हावी हो गया था

लखनऊ: पूर्व डीएसपी शैलेन्द्र सिंह ने कहा है कि पुलिस जब ईमानदारी से अपना फर्ज निभाएगी तो कोई क्राइम नहीं हो सकता है. सरकार सही काम करती है, तब अधिकारी काम करते थे. उन्होंने दावा किया कि जो जैसा करता है, वैसा भुगता है. डर उसपर हावी हो गया और अंत में हार्ट अटैक हो गया. कानून व्यलस्था को लेकर कुछ नहीं होगा.

Mukhtar Ansari Death Live: मुख्तार अंसारी की मौत के बाद आगरा में पुलिस अलर्ट

माफिया मुख्तार अंसारी की मौत के बाद आगरा में पुलिस का अलर्ट हो गई है. मुख्तार अंसारी की मौत की सूचना पर सड़कों पर अधिकारी उतरे हैं. मुस्लिम क्षेत्रों में भारी पुलिसबल तैनात किया गया है. डीसीपी सहित अन्य एसीपी ने मुस्लिम क्षेत्रों में गश्त किए. आज जुमा की नमाज को लेकर मस्जिदों पर पुलिस की तैनाती भी रहेगी.

Mukhtar Ansari Death News Live: बांदा मेडिकल कॉलेज पहुंचे उमर अंसारी

मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी बांदा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल पहुंच गए हैं. पोस्टमार्टम के बाद मुख्तार अंसारी का शव उन्हें सौंप दिया जाएगा. मुख्तार अंसारी की गुरुवार की रात मौत हो गई.

Mukhtar Ansari Death Live: मुख्तार अंसारी के पोस्टमॉर्टम पर क्या बोले सिबगतुल्लाह अंसारी?

मुख्तार अंसारी के बड़े भाई सिबगतुल्लाह अंसारी ने कहा है कि हमें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि पोस्टमॉर्टम कब होगा. हम उम्मीद कर रहे थे कि पोस्टमॉर्टम रात में ही होगा और शव हमें सुबह सौंप दिया जाएगा.

Mukhtar Ansari Death Live: उमर अंसारी ने कहा- यह मौत नहीं है, हत्या है

मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी ने कहा है कि मेरे पिता को खाने में जहर दिया गया और इलाज मुकम्मल नहीं दिया गया. यह मौत नहीं है, हत्या है. लीगल तरीके से जो जांच करवाने के प्रयास होंगे, वो हम करेंगे. पोस्टमार्टम के बारे में मुझे कोई ऑफिशियल जानकारी किसी की ओर से नहीं दी गई है. प्रशासन को यह मानवता दिखानी चाहिए कि उन्हें उनके अब्बा के इंतकाल के मौके पर भेजना चाहिए. समर्थकों से मेरी अपील है कि संयम बरतिए.

Mukhtar Ansari Death News Live: मुख्तार अंसारी को सुपुर्द-ए-खाक करने की तैयारी शुरू

गाजीपुर के काली बाग कब्रिस्तान में गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी के अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही है. मुख्तार अंसारी की गुरुवार की रात कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई थी. 

Mukhtar Ansari News Live: मुख्तार अंसारी की मौत की जानकारी मिलते ही रोने लगा अब्बास अंसारी

मुख्तार अंसारी की मौत की जानकारी कासगंज जेल में बंद बेटे अब्बास अंसारी के बेटे को दी गई जानकारी. पिता की मौत की सूचना मिलते ही अब्बास अंसारी रोने लगा. फूट-फूट कर अब्बास अंसारी रो-रो रहा है. 14 फरवरी 2023 को अब्बास अंसारी को चित्रकूट जेल से कासगंज शिफ्ट किया गया था.

दिल्ली पंजाब समेत इन जगहों पर दर्ज हैं मुख्तार के खिलाफ केस

मुख्तार और उसके गैंग के खिलाफ नई दिल्ली, पंजाब के अलावा यूपी के मऊ, वाराणसी, लखनऊ, आजमगढ़, बाराबंकी, चंदौली, सोनभद्र, आगरा और गाजीपुर में मुकदमे दर्ज हैं.

Mukhtar Ansari Death News Live: मुख्तार अंसारी की मौत की होगी मजिस्ट्रियल जांच

मुख्तार अंसारी की मौत की मजिस्ट्रियल जांच तीन सदस्यीय टीम करेगी. 2 डॉक्टरों का पैनल पोस्टमार्टम करेगा, जिसकी वीडियोग्राफी की जाएगी. पोस्टमार्टम के बाद मुख्तार अंसारी का शव उनके बेटे उमर अंसारी को सौंप दिया जाएगा.

Mukhtar Ansari Death Live: दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है- सिगबतुल्ला अंसारी

सिगबतुल्ला अंसारी ने भाई मुख्तार अंसारी की मौत पर कहा है कि साजिश हुई है. पोस्टमार्टम अबतक नहीं हुआ है. शव आ जाता तो शाम तक काली बारी कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया जाता. दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.

Mukhtar Ansari Death Live: धर्मस्थलों के आसपास गश्त के निर्देश

रमजान के चलते धर्मस्थलों के आसपास रात में भी गश्त के निर्देश दिए गए हैं. सुबह की चेकिंग और पोस्टर पार्टी चेकिंग के निर्देश भी जारी किए गए हैं. जिले में धर्म गुरुओं, धर्मस्थलों के प्रबंधकों, पीस कमेटी से संवाद के निर्देश भी दिए गए हैं. सीनियर अफसरों को पीएसी, पैरा मिलिट्री के साथ गश्त के निर्देश जारी किए गए हैं. सीसीटीवी कैमरों को क्रियाशील करने और मुख्तार अंसारी गैंग के सदस्यों, सहयोगियों और असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी के निर्देश दिए गए हैं.

Mukhtar Ansari Death Live: डीजीपी मुख्यालय ने जारी किए निर्देश

मुख्तार अंसारी की मौत के बाद डीजीपी मुख्यालय ने सभी जिला कप्तानों, कमिश्नरों को निर्देश जारी किए. जिले में जोन, सेक्टर स्कीम लागू करने के निर्देश दिए गए हैं. अहम स्थानों पर क्यूआरटी और फायर ब्रिगेड की तैनाती के निर्देश जारी किए गए हैं. डीआईजी वाराणसी रेंज को तत्काल प्रभाव से गाजीपुर में कैंप करने के निर्देश भी दिए गए हैं. लोकल इंटेलीजेंस और सोशल मीडिया सेल को एक्टिव करने और हॉट स्पॉट ,मिश्रित आबादी के इलाकों में संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों की चेकिंग के निर्देश जारी किए गए हैं.

रामगोपाल यादव ने उठाए सवाल

पूर्व विधायक मुख़्तार अंसारी की जिन परिस्थितियों में मृत्यु हुई वह अत्यधिक चिंताजनक है. उन्होंने न्यायालय में अर्ज़ी देकर पहले ही  ज़हर के द्वारा अपनी हत्या की आशंका व्यक्त की थी. मौजूदा व्यवस्था में तो न जेल में कोई सुरक्षित , न पुलिस कस्टडी में  और न अपने घर में.प्रशासनिक आतंक का माहौल पैदा करके लोगों कोमुँह बंद रखने  को विवश किया जा रहा है.क्या मुख़्तार अंसारी द्वारा न्यायालय में दी गयी अर्ज़ी के आधार पर कोई न्यायिक जाँच के आदेश करेगी यूपी सरकार ?

मुझे कुछ नहीं बताया गयाP- उमर

मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी ने कहा, "आधिकारिक रूप से मुझे कुछ नहीं बताया गया, मुझे मीडिया के जरिए इस बारे में पता चला... लेकिन अब पूरा देश सब जानता है...दो दिन पहले मैं उनसे मिलने आया था, लेकिन मुझे इजाजत नहीं दी गई...19 मार्च को रात के खाने में उन्हें जहर दिया गया था...हमें न्यायपालिका पर पूरा विश्वास है..."

Mukhtar Ansari Death News: मुख्तार अंसारी की मौत के बाद घर के बाहर बढ़ी समर्थकों की भीड़

मुख्तार अंसारी की मौत के बाद पूर्व विधायक के घर के बाहर समर्थकों की भीड़ बढ़ गई थी. मुख्तार के लिए नौजवानों की भीड़ जिंदाबाद के नारे बुलंद कर रही थी. जिसका वीडियो भी सामने आया है. बता दें कि इस शहर में फाटक का मतलब हर कोई जानता है.

Mukhtar Ansari Death News: सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश इसका स्वतः संज्ञान लें- पप्पू यादव

कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने मुख्तार अंसारी की मौत पर कहा, 'सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश इसका स्वतः संज्ञान लें! उनके दिशा-निर्देश में निष्पक्ष जांच हो. कई दिन से वह आरोप लगा रहे थे. उन्हें धीमा ज़हर दिया जा रहा है. उनके सांसद भाई ने भी यह आरोप लगाया गया था. देश की संवैधानिक व्यवस्था के लिए अमिट कलंक.'

Mukhtar Ansari Death News: प्रयागराज समेत पूरे यूपी में सुरक्षा के विशेष इंतजाम

यूपी के सभी जिलों में कल जुमे की नमाज अदा की जाएगी. रमजान के महीने में जुममे की नमाज का खास महत्व होता है. आम दिनों के मुकाबले रमजान के महीने में जुमे की नमाज के वक्त मस्जिदों में ज्यादा भीड़ होती है. इसी वजह से मुख्तार अंसारी की मौत के बाद कल प्रयागराज समेत पूरे यूपी में सुरक्षा के विशेष इंतजाम रहेंगे.

Mukhtar Ansari Death News: मस्जिदों में हाई अलर्ट और मुस्लिम इलाकों में पैनी नजर

लखनऊ में कल जुम्मा है, जिसको लेकर प्रदेश की प्रमुख मस्जिदों में हाई अलर्ट है. मुख्तार अंसारी की मौत के बाद संवेदनशील मुस्लिम इलाकों में पैनी नजर रखी जा रही है. गाजीपुर समेत पूर्वांचल के तमाम जिलों की निगरानी लखनऊ स्थित पुलिस मुख्यालय से होगी. 

Mukhtar Ansari Death News: परिजनों को यह असीम दुख सहने का संबल प्राप्त हो- सपा

सपा ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, "पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी जी का इंतकाल, दुखद. ईश्‍वर उनकी आत्मा को शांति दें. शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुख सहने का संबल प्राप्त हो. विनम्र श्रद्धांजलि."

Mukhtar Ansari Death News: मुख्तार अंसारी की मौत पर इमरान प्रतापगढ़ी ने जताया दुख

मुख्तार अंसारी की मौत पर कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद ने दुख जताया है. कांग्रेस नेता इमरान प्रताप गढ़ी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा- "पांच बार के विधायक रहे मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से इंतकाल की खबर अफसोसनाक है, अल्लाह उनके समर्थकों और परिवार को सब्र अता करे. इन्ना लिल्लाही व इन्ना इलैही राजिऊन."






;

Mukhtar Ansari Death News: मुख्तार की आखिरी रस्म के लिए जेल से लाया जाएगा बेटा अब्बास

मुख्तार अंसारी की मौत के बाद कई इलाकों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. वहीं मुख्तार का बड़ा बेटा अब्बास अंसारी कासगंज जेल में बंद है. अब्बास अंसारी को पुलिस सुरक्षा में मुख्तार की आखिरी रस्म के लिए लाया जाएगा.

Mukhtar Ansari Death: मुख्तार अंसारी की मौत की जांच कराएगी योगी सरकार?

मुख्तार अंसारी की मौत की जांच के लिए यूपी सरकार न्यायिक आयोग का गठन कर सकती है. हाईकोर्ट के पूर्व जज से जांच करा सकती है यूपी सरकार. शासन स्तर पर इसकी संभावना तलाशी जा रही है.

Mukhtar Ansari Death: मुख्तार अंसारी के पैतृक आवास स्थानीय लोगों की भीड़

मुख्तार अंसारी के निधन की सूचना पर मोहम्मदाबाद उनके पैतृक आवास फाटक पर समर्थकों और स्थानीय निवासियों की भीड़ जमा हो रही है.





Mukhtar Ansari Death: मुख्तार अंसारी की मौत पर सपा ने जताया दुख

जेल में बंद मुख्तार अंसारी को हार्ट अटैक के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं अस्पातल में इलाज के दौरान मुख्तार अंसरी की मौत हो गई. मुख्तार अंसारी की मौत पर समाजवादी पार्टी ने दुख जताया है. सपा ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-"पूर्व विधायक श्री मुख्तार अंसारी जी का इंतकाल, दुःखद. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें. शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहने का संबल प्राप्त हो.विनम्र श्रद्धांजलि !"





Mukhtar Ansari News: मुख्तार अंसारी की मौत के बाद मऊ-गाजीपुर में धारा 144 लागू

बांदा के अस्पताल में मुख्तार अंसारी की इलाज के दौरान हुई मौत के बाद मऊ, बांदा और गाजीपुर में धारा 144 लागू हो गई है. इसके साथ ही यूपी में हाई अलर्ट है और सभी कप्तानों को अलर्ट पर रहने पर कहा गया है.

Mukhtar Ansari News: मुख्तार अंसारी की अस्पताल में मौत

बांदा मेडिकल कॉलेज में मुख्तार अंसारी की इलाज के दौरान मौत हो गई है. बांदा जेल में हार्ट अटैक के बाद मुख्तार को जेल से अस्पातल में भर्ती कराया गया था. 

Mukhtar Ansari News: मुख्तार के परिवार को नहीं दी कोई सूचना- अजय श्रीवास्तव

प्रयागराज में मुख्तार और उनके परिवार का इलाहाबाद हाईकोर्ट में केस देखने वाले वकील अजय श्रीवास्तव प्रयागराज से बांदा के लिए रवाना हो गए हैं. उनका कहना है कि जेल या प्रशासन की तरफ से अभी तक मुख्तार अंसारी के परिवार को कोई सूचना नहीं दी गई है. हालांकि मुख्तार के बेटे उमर अंसारी भी बांदा के लिए रवाना हो गए हैं. उनके मुताबिक परिवार वालों ने उन्हें जानकारी दी है कि गाजीपुर में भी घर के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

Mukhtar Ansari News: छावनी में तब्दील हुआ बांदा मेडिकल कॉलेज

बांदा में मुख्तार अंसारी का केस देखने वाले वकील नसीम हैदर का कहना है कि मेडिकल कॉलेज को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. उन्हें भी मिलने की इजाजत नहीं दी जा रही है. उनसे कहा गया है कि जब जरूरत होगी फोन करके बुला लिया जाएगा.

मऊ और गाजीपुर में बढ़ाई गई सुरक्षा

बांदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती मुख्तार अंसारी की हालत काफी गंभीर है. वहीं इसी बीच मऊ और गाजीपुर में सुरक्षा बढ़ाई दी गई है. बांदा में भी सुरक्षा के विशेष इंतजाम है और बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी तैनात है. डीजीपी मुख्यालय ने सतर्कता बरतने के निर्दश दिए हैं.

मुख्तार का परिवार बांदा रवाना

मुख्तार की तबीयत बिगड़ने पर मुख्तार के छोटे बेटे उमर अंसारी बांदा के लिए रवाना हो गए हैं. इसके साथ ही मुख्तार के बड़े बेटे अब्बास अंसारी की पत्नी निखत भी बांदा के लिए रवाना हो गई हैं. वहीं अफजाल अंसारी कुछ देर पहले गाजीपुर से बांदा के लिए रवाना हुए हैं और हाईकोर्ट में मुख्तार अंसारी की पैरवी करने वाले वकील अजय श्रीवास्तव भी बांदा के लिए रवाना हुए है.

ICU में भर्ती है मुख्तार अंसारी

मुख्तार अंसारी को कड़ी सुरक्षा के बीच जेल से अस्पताल भेजा गया और मुख्तार आईसीयू में भर्ती है. डॉक्टरों ने भी मुख्तार की हालत क्रिटकल बताई है. 

दो दिन पहले भी अस्पताल गए थे मुख्तार

पेट में गैस व यूरिन इन्फेक्शन की शिकायत के कारण दो दिन पहले भी पूर्व सांसद को मेडिकल कॉलेज अस्‍पताल जे जाया गया था.

मुख्तार को ले जाया गया अस्पताल

जेल के एक अधिकारी के मुताबिक, मुख्‍तार अंसारी को कड़ी सुरक्षा के बीच मेडिकल कॉलेज अस्‍पताल ले जाया गया.

मुख्तार की तबीयत बिगड़ी

जेल में बंद पूर्व सांसद व बाहुबली नेता मुख्‍तार अंसारी की तबीयत दिल का दौरा पड़ने से बिगड़ गई है. सूचना मिलने पर बांदा के डीएम व एसपी जेल पहुंचे. उनके निर्देश पर मुख्‍तार को आनन फानन में बांदा के मेडिकल कॉलेज अस्‍पताल ले जाया गया.

मुख्तार की हालत काफी गंभीर

जेल में बंद मुख्तार अंसरी को दिल का दौरा पड़ने के बाद बांद मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. वहीं अस्पताल में मुख्तार की हालत गंभीर बताई जा रही है

बैकग्राउंड

Mukhtar Ansari Death Highlight: बांदा जेल में बंद बाहुबली पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी को तबीयत बिगड़ने के बाद मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. वहीं इलाज के दौरान मुख्तार अंसरी की मौत हो गई है. हार्ट स्ट्रोक की शिकायत पर मुख्तार अंसारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल में मुख्तार अंसारी की हालात काफी गंभीर बताई जा रही थी और उसे आईसीयू में भर्ती किया गया था.


इससे पहले भी इससे पहले भी मुख्तार अंसरी की तबीयत खराब हुई थी. इसे लेकर तब मुख्तार के भाई एवं गाजीपुर से सांसद अफजाल अंसारी ने बताया था कि उन्हें मोहम्मदाबाद थाने से एक संदेश प्राप्त हुआ जिसमें उन्हें बताया गया कि मुख्तार की तबीयत खराब है और उन्हें बांदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.


वहीं जब बांदा मेडिकल कॉलेज पहुंचे मुख्तार के रिश्तेदार मंसूर अंसारी ने कहा कि उन्हें यह कहते हुए मुख्तार से नहीं मिलने दिया गया कि वह इसके लिए बांदा जेल अधीक्षक से अनुमति लेकर आएं. सांसद अफजाल अंसारी ने कहा कि 21 मार्च को बाराबंकी की अदालत में एक मामले की वर्चुअल माध्यम से सुनवाई के दिन मुख्तार के वकील ने अदालत में दरखास्त दी थी जिसमें आरोप लगाया गया था कि उसके मुवक्किल को जेल में 'धीमा जहर' दिया गया है जिससे उसकी हालत बिगड़ती जा रही है.


मऊ से कई बार विधायक रह चुके मुख्तार अंसारी को विभिन्न मामलों में सजा सुनाई गई है और वह इस वक्त बांदा की जेल में निरुद्ध है. मुख्तार अंसारी पर उत्तर प्रदेश, पंजाब, नयी दिल्ली और कई अन्य राज्यों में लगभग 60 मामले लंबित हैं.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.