Lok Sabha Elections 2024: उत्तर प्रदेश में मिशन 80 का लक्ष्य लेकर चल रही भारतीय जनता पार्टी को कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है.  यही वजह हैं कि लोकसभा चुनाव में रैलियों और जनसंपर्क अभियानों के साथ-साथ अलग-अलग समीक्षा बैठकें भी का जा रही हैं. इसकी कड़ी में आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा यूपी दौरे पर पहुंचे हैं, जहां वो पांचवें चरण के लिए रणनीति तैयार करेंगे. 


हर चरण के पहले भारतीय जनता पार्टी लखनऊ में एक बड़ी समीक्षा बैठक कर रही है. इसी कड़ी में पांचवें चरण की समीक्षा बैठक आज राजधानी लखनऊ में होनी है. इस बैठक को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा लेंगे.


पांचवें चरण की तैयारी में जुटी भाजपा
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा आज दोपहर चित्रकूट पहुंचेंगे जहां गोस्वामी तुलसीदास राजकीय कॉलेज बेड़ी पुलिया में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद जेपी नड्डा फतेहपुर जाएंगे. वे फतेहपुर में बिंदकी स्थित रामलीला मैदान में 2:40 पर जनसभा को संबोधित करेंगे. 


फतेहपुर में जनसभा के बाद जेपी नड्डा आज शाम को लखनऊ पहुंचेंगे, जिसके बाद वो भाजपा मुख्यालय में पांचवे चरण के लोकसभा क्षेत्र की समीक्षा बैठक करेंगे. इस बैठक में संबंधित लोकसभा क्षेत्र के विधानसभा के सदस्य और विधान परिषद के सदस्य हिस्सा लेंगे. 


भाजपा मुख्यालय पर होने वाली संगठन की बैठक में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह समेत वरिष्ठ भाजपा नेता मौजूद रहेंगे. 


इसके बाद शाम 5:30 बजे लखनऊ क्लस्टर के तहत लोकसभा क्षेत्र लखनऊ, उन्नाव, मोहनलालगंज और रायबरेली के लोकसभा संयोजकों, प्रभारियों, विधानसभा संयोजकों व प्रभारियों, जिला अध्यक्षों और जिला प्रभारियों सहित लोकसभा विस्तारकों की बैठक में उनका मार्गदर्शन करेंगे.  इसके बाद रात 8:00 बजे जे पी नड्डा वापस दिल्ली को रवाना हो जाएंगे. इसके पहले चौथे चरण की समीक्षा बैठक गृह मंत्री अमित शाह ने लखनऊ में की थी.


चुनाव हार गई BJP? अखिलेश यादव ने समझाई क्रोनोलॉजी, कहा- 'लोगों ने साथ छोड़ा'