UP Lok Sabha Chunav 2024: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi Vadra) इन दिनों रायबरेली और अमेठी के चुनाव प्रचार में जुटी हुई हैं. प्रियंका गांधी रायबरेली में अपने भाई राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के लिए दिनों - रात प्रचार कर रही हैं. प्रियंका गांधी की रायबरेली की रैलियों में आ रही बड़ी भीड़ और उनके तेवर को देखते हुए पूरे प्रदेश में कांग्रेस सहित गठबंधन के प्रत्याशियों ने बची हुई सीटों पर प्रियंका और राहुल की रेलिया और सभाओं की डिमांड करना शुरू कर दिया है.


कांग्रेस के अधिकतर प्रत्याशी प्रियंका गांधी का कार्यक्रम अपने अपने लोकसभा क्षेत्र में मांग रहे हैं. प्रियंका गांधी फिलहाल अमेठी और रायबरेली में पांचवे चरण में हो रहे मतदान के लिए 18 मई तक रायबरेली और अमेठी में रहने वाली हैं. इसके बाद बचे हुए दो चरणों के लिए प्रियंका गांधी और राहुल गांधी की डिमांड कांग्रेस कार्यालय पर आनी शुरू हो गई है.  छठे और सातवें में चरण में कुल 27 सीटों पर चुनाव है इनमें से पांच सीटों पर कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं और बाकी 22 पर गठबंधन के साथी चुनाव लड़ रहे हैं.


प्रियंका गांधी के रोड शो की बढ़ी डिमांड
जानकारी के मुताबिक इंडिया गठबंधन के कई उम्मीदवारों ने अखिलेश यादव के साथ-साथ राहुल और प्रियंका की संयुक्त जनसभाओं की ख्वाहिश अपने शीर्ष नेतृत्व से जताई है. इसके लिए समाजवादी पार्टी के कार्यालय के साथ ही कांग्रेस कार्यालय में भी प्रत्याशियों ने पत्र भेजे हैं और कुछ तो राहुल और प्रियंका के नजदीकयों से भी अपने-अपने यहां कार्यक्रम के लिए सिफारिश में लगे हैं. ये उम्मीदवार अपने-अपने क्षेत्र में राहुल गांधी की जनसभा और प्रियंका गांधी के रोड शो की मांग कर रहे हैं. हालांकि अभी प्रियंका गांधी का अमेठी और रायबरेली के अलावा किसी भी और लोकसभा सीट पर कार्यक्रम तय नहीं हुआ है. आपको बता दें अमेठी समेत यूपी 14 सीटों के लिए पांचवे चरण 18 मई को वोट डाले जाने है. जिन 14 सीटों पर 18 मई को चुनाव होने हैं उनमे मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज और गोंडा सीट शामिल है.


ये भी पढ़ें: उत्तराखंड के कई इलाकों में बारिश ने मचाई तबाही, सटीक साबित हुई मौसम विभाग की चेतावनी, देखें तस्वीर