Sam Pitroda Row: ओवरसीज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सैम पित्रोदा के बयान पर आचार्य प्रमोद कृष्णम की प्रतिक्रिया को शिवसेना UBT ने भारतीय जनता पार्टी की नेता और अमेठी से सांसद प्रत्याशी, स्मृति ईरानी की भाषा बताई है. पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम के बयान पर शिवसेना(UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, 'आचार्य प्रमोद कृष्णम जो कह रहे हैं वो उनका बयान नहीं है बल्कि स्मृति ईरानी की भाषा बोल रहे हैं. स्मृति ईरानी जानती हैं कि अमेठी में उनकी हार है तो वो हर तरह के हथकंडे अपना रही हैं.'


चतुर्वेदी ने कहा कि अमेठी की जनता स्मृति ईरानी के भविष्य पर ताला लगाने जा रही है इसलिए  आचार्य प्रमोद कृष्णम उनका बचाव करने के लिए उनकी भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं.



चुनाव हार गई BJP? अखिलेश यादव ने समझाई क्रोनोलॉजी, कहा- 'लोगों ने साथ छोड़ा'


सैम पित्रोदा के बयान पर पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बुधवार को कहा था- सैम पित्रोदा का बयान उनका नहीं राहुल गांधी का बयान है. वे वही बोलते हैं जो राहुल गांधी चाहते हैं. सैम पित्रोदा के बयान से महात्मा गांधी की आत्मा दुखी  हो रही होगी, रो रही होगी. मैं प्रधानमंत्री मोदी से अपील करूंगा कि ऐसे बयानों को देश के खिलाफ मानते हुए ऐसे लोगों के खिलाफ, इनकी पार्टी के खिलाफ, ऐसी सोच के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए.


सैम ने क्या कहा था?
बता दें कि सैम पित्रोदा का एक पॉडकास्ट सामने आया था जिसमें उन्होंने कहा था कि वह उस भारत में विश्वास रखते हैं जहां भाषा, धर्म, संस्कृति, रंग-रूप, रिवाज, खान-पान आदि की विविधता के बावजूद लोग 70-75 साल से, कुछ छिटपुट झगड़ों को छोड़कर, खुशनुमा माहौल में एक साथ रह रहे हैं.


उन्होंने कहा, "हम भारत जैसे विविधता से भरे देश को एक साथ लेकर चल सकें, जहां पूरब के लोग चीनियों जैसे दिखते हैं तो पश्चिम के लोग अरब जैसे, उत्तर के लोग संभवतः गोरों जैसे तो दक्षिण के लोग अफ्रीकियों जैसे, लेकिन इन सबसे कोई फर्क नहीं पड़ता."