Road Accident in Gorakhpur: गोरखपुर में रविवार की रात रफ्तार का कहर देखने को मिला. कार ने तीन युवकों को रौंद दिया. हादसे में दो युवकों की मौके पर मौत हो गई और तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन फानन घायल को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. टक्कर इतनी भीषण थी कि एक युवक करीब 100 मीटर हवा में उछलकर दूर जा गिरा. दर्दनाक हादसा रामनगर चौराहे के पास हुआ है. टक्कर मारने के बाद चालक कार को लेकर भाग गया. 


दर्दनाक हादसे में दो की मौके पर मौत, एक घायल


मृतकों की पहचान जहीदाबाद मोहल्ला निवासी मोईन और अकील के रूप में हुई है. रविवार की रात मोइन अख्तर, अकील अहमद और ताहिर खाना खाने के बाद टहलने निकले थे. रामनगर चौराहे के पास रोडवेज की बस खड़ी थी. पीछे से आ रही काले रंग की कार ने तीनों को जोरदार टक्कर मार दी. कार की जोरदार टक्कर से तीनों युवक हवा में उछल गए. एक युवक उछलते हुए 100 मीटर दूर जा गिरा. हादसे में मोईन और अकील ने मौके पर दम तोड़ दिया. तीसरा युवक ताहिर गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को इलाज के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची गोरखनाथ पुलिस ने मृतकों का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.


कार चालक की CCTV के आधार पर तलाश जारी


सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार चालक की पुलिस तलाश में जुट गई है. एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई है. तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल है. घायल का बीआरडी मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. तीनों युवक एक ही मोहल्ले के रहने वाले हैं. रात का खाना खाने के बाद तीनों पैदल टहलने के लिए निकले थे. घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस कार चालक को तलाश कर रही है. 


UP Politics: अखिलेश यादव की कांग्रेस के साथ क्या हुई बात? इन तस्वीरों के बाद साफ हो गई रणनीति