Kanpur News: कानपुर देहात में एक साल पहले 13 मार्च को हुए मड़ौली कांड में मां बेटी की जलकर मौत हुई थी जिसका आरोप कानपुर देहात प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों पर था. लेकिन, आज तक उन्हें न्याय नहीं मिल पाया है. पीड़ित परिवार ने अब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय से मदद की गुहार लगाई है. 


कानपुर में हुई मां-बेटी की मौत मामले में पीड़ित परिवार ने सरकार की न्याय व्यवस्था पर सवाल उठाए और अधूरे न्याय का आरोप लगाया. पीड़ित परिवार के सदस्य शिवम ने इसे लेकर अब कांग्रेस नेता अजय राय से मुलाकात की और न्याय की गुहार लगाई.


कानपुर के पीड़ित परिवार ने लगाई गुहार
कानपुर देहात में हुए मां बेटी की मौत ने पूरे प्रदेश के साथ देश को हिला दिया था इस मौत में जिले के प्रशासन और पुलिस पर इस मौत का आरोप लगा था. कि प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों ने अवैध अतिक्रमण के नाम पर उनकी झोपड़ी पर बुलडोजर चला दिया था. 


इस घटना से आहत होकर मां-बेटी झोपड़ी में चली गई थी और खुद को आग लगा ली थी, जिसके बाद उनकी मौत हो गई थी. तब से पीड़ित परिवार लगातार न्याय की गुहार लगा रहा है. इन लोगों ने सरकार से लेकर अधिकारियों की चौखट के चक्कर काटे लेकिन, उनकी कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई है.  


अजय राय से मिला पीड़ित परिवार
वर्तमान सरकार के हताश होकर पीड़ित शिवम दीक्षित कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय से मिलने पहुंचे. शिवम् ने कहा कि बीजेपी सरकार में उनके परिवार के साथ अन्याय हुआ था और उसके घर से दो जाने चली गईं एक साथ मां बेटी की मौत हुई थी. शिवम ने कहा की अभी तक किसी भी आरोपी पर कार्यवाही नही की गई न ही सरकार ने जो वादे किए थे वो पूरे किए गए. 


शिवम् की गुहार पर कांग्रेस नेता ने कहा कि वो शिवम की आवाज बनकर सरकार से उन्हें इंसाफ दिलाएंगे और हर प्लेटफ़ॉर्म पर उनके मुद्दों को उठाएंगे.