UP Lok Sabha Chunav 2024: समाजवादी पार्टी और कांग्रेस उत्तर प्रदेश में भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन (I.N.D.I.A.) के तले साथ चुनाव लड़ रहे हैं. इसी क्रम में दोनों ही दलों के नेताओं ने मुलाकात कर चुनावी रणनीति तैयार की. इस संदर्भ में यूपी कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडे ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट किया. 


अविनाश पांडे ने लिखा- INDIA गठबंधन के सहयोगी दल समाजवादी पार्टी  के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ सौहार्दपूर्ण मुलाक़ात कर आगामी लोकसभा चुनाव के लिए सशक्त चुनावी रणनीति हेतु चर्चा के दौरान अजय राय, आराधना मिश्रा और पीएल पुनिया साथ उपस्थित रहे.


पांडे ने लिखा-  उत्तर प्रदेश में हम पूर्ण समन्वय के साथ आगे बढ़ने को समर्पित हैं . भाजपा के अन्याय और अत्याचार के ख़िलाफ़ उठी हुंकार पूरे देश में गूंजेगी. एक-एक भारतीय को जागृत करेगी. सबको न्याय का रास्ता दिखाएगी.






Lok Sabha Election 2024: अखिलेश यादव के साथ नहीं बनी बात तो मायावती ने दिया उपहार! बस एलान बाकी



सपा प्रमुख ने लगाए आरोप
उधर, यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा 'समाजवादी पार्टी ने सबसे पहले गठबंधन का फैसला किया, अपने उम्मीदवारों की घोषणा की, अपना अभियान शुरू किया और गठबंधन के साथ-साथ समाजवादी पार्टी को चुनाव जीतने की पहली खबर मिलेगी.  उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा का नारा 'सबका साथ सबका विश्वास' सबसे बड़ा झूठ है. यह चुनाव लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए है, इसलिए एक तरफ लोग होंगे और दूसरी तरफ कुछ भाजपा कार्यकर्ता होंगे. अखिलेश ने कहा कि बीजेपी के पास संसाधन बहुत है, इससे लोकतंत्र प्रभावित होता है.