Ghazipur Bus Fire News: गाजीपुर जिले के मरदह थाना क्षेत्र के महाहर धाम के पास बारातियों से भरी बस में हाई टेंशन का तार टूट कर गिर जाने की वजह से बस अचानक से जलने लग गई. जिसके जद में आने से पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 लोग गंभीर रूप से झुलस हुए. जिनका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और जिला अस्पताल में किया जा रहा है. घटना की जानकारी होते ही पुलिस अधीक्षक जिला अधिकारी सहित तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत कार्य में जुटे.


इस दर्दनाक हादसे को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को पांच- पांच लाख रुपये और गंभीर घायलों को पचास हजार व निःशुल्क उपचार कराये जाने के निर्देश दिए हैं. वहीं इस दर्दनाक हादसे पर यूपी के मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि प्रशासन पूरी तरह से इस घटना पर नजर बनाए हुए है.






मऊ जनपद से गाजीपुर के बरेसर थाना अंतर्गत एक गांव में आज एक बारात आई थी जिसकी शादी महाहर धाम मंदिर पर होना था और इस मंदिर पर पिछले तीन दिनों से मेले का आयोजन चल रहा था. जिसके वजह से भीड़ थी और बस को मुख्य रास्ते से न होकर दूसरे रास्ते से प्रशासन के द्वारा भेजा गया. इस दौरान बस में बैठी हुई दुल्हन के साथ ही उनके परिवार के कुछ लोग उतर गए. वहीं कुछ बुजुर्ग महिलाएं और बच्चे उसे बस में सवार रहे और बस जैसे ही कच्चे रास्ते से आगे बड़ी हाई टेंशन का तार बस से टकराया जिससे बस में अचानक से आग लग गई. 


इस घटना को लेकर लोग बता रहे हैं कि बस सीएनजी से चलने वाली थी जिसके वजह से आग बहुत ही तेजी से लगी. इस दौरान राहत कार्य में गांव के ही कुछ लोग भी लगे लेकिन उन पर पुलिस के लोगों के द्वारा लाठी बजे जाने का आरोप भी है. वहीं ग्रामीणों की बात माने तो बिजली विभाग को इस तार को सही करने के लिए ग्रामीणों के द्वारा कई बार शिकायत किया गया था लेकिन इनकी शिकायत पर कोई ध्यान नहीं दिया गया था. यहां तक की मेला प्रशासन की बैठक के दौरान भी जिला अधिकारी को इस बारे में जानकारी दी गई थी यदि समय रहते प्रशासन इस पर ध्यान दिया होता कितना बड़ा हादसा नहीं होता है.


Kanpur News: कानपुर देहात में मां-बेटी की मौत मामले में अजय राय से मिला पीड़ित परिवार, सरकार पर लगाए आरोप