Brij Bhushan Sharan Singh News: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 51 प्रत्याशियों के नामों का एलान कर दिया है. बाकी बची 23 सीटों पर उम्मीदवारों को लेकर मंथन चल रहा है. इनमें एक सीट कैसरगंज की है, जहां से बीजेपी के बृजभूषण शरण सिंह सांसद है. चर्चा ही कि बीजेपी इस बार उनका टिकट काट सकती है. 

बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पिछले एक साल से महिला पहलवानों के आरोपों के बाद सुर्खियों में हैं. जिसके बाद उनके टिकट पर खतरे की तलवार लटक रही है, माना जा रहा है कि बीजेपी यहां से किसी नए चेहरे पर दांव लगा सकती है. 

बृजभूषण शरण सिंह का रहेगा दबादबा!बृजभूषण शरण सिंह इस सीट पर दबदबा रहा है. वो पिछले छह बार से लगातार सांसद रहे हैं. इनमें से एक बार सपा और पांच बार बीजेपी से सांसद रहे हैं. उनके कद का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि महिला पहलवानों के आरोपों के बाद भी बीजेपी उनपर सीधे कार्रवाई से बचती नजर आई थी. हालांकि उन्होंने जिस तरह के बयान दिए वो आलाकमान को पसंद नहीं आए. 

महिला पहलवानों के आरोपों के बाद बीजेपी उनके साथ खड़े नहीं दिखना चाहती है. ऐसे में कैसरगंज सीट से उनका टिकट कटता है तो पार्टी यहां से उनकी पत्नी केतकी देवी सिंह या बेटे प्रतीक भूषण सिंह को भी टिकट दे सकती है. ताकि पार्टी को नुक़सान न हो. 

केतकी देवी सिंह की बात करें तो वो साल 1996-98 के बीच सांसद रही हैं वहीं एक बार जिला पंचायत अध्यक्ष भी रही है. अब बृजभूषण शरण सिंह पत्नी या बेटे के टिकट के नाम पर राज़ी होते या नहीं ये देखने वाली बात होगी. 

टिकट कटने की खबरों के बीच बृजभूषण शरण सिंह के सपा के संपर्क में होने की चर्चा हो रही है. इस बारे में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का एक बयान भी सुर्खियों में बना हुआ है जिसमें उन्होंने बृजभूषण को टिकट देने की बात कही थी. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा होता है तो वो उन्हें टिकट दे देंगे. हालांकि उन्होंने उनसे बातचीत की बात से इनकार किया.