ग्रेटर नोएडा. दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में बीती शाम उस वक्त हड़कंप मच गया जब बदमाशों ने बंदूक के बल पर एक इंजीनियर से कार लूट ली. बदमाशों ने इंजीनियर की पत्नी और उसकी तीन महीने की बेटी की भी अपहरण कर लिया. हालांकि बदमाश कुछ दुरी पर दोनों को छोड़कर फरार हो गए. घटना की सूचना पाकर पुलिस फौरन मौके पर पहुंची. पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है.


सब्जी खरीदने निकले थे इंजीनियर निशांत
जानकारी के मुताबिक शहर की ओमेक्स पाम ग्रीन सोसायटी में रहने वाले निशांत एक निजी कंपनी में सिविल इंजीनियर हैं. रविवार देर शाम वो अपनी पत्नी व तीन महीने की बच्ची के साथ ब्रेजा कार में सवार होकर सब्जी खरीदने के लिए निकले थे. मिग्सन गोल चक्कर के पास निशांत सब्जी खरीदने के लिए कार से उतरे जबकि पत्नी व बच्ची कार में मौजूद थे. सब्जी खरीदने के बाद वह जैसे ही गाड़ी के पास पहुंचे दो बदमाश उनके पास आए. बदमाशों ने इंजीनियर की कनपटी पर पिस्टल तान दी और कार की चाबी छीन ली.


बदमाशों की तलाश में पुलिस की तीन टीमें
बदमाशों ने कार में बैठी पत्नी और बेटी का अपहरण कर लिया. हालांकि दो सौ मीटर बाद बदमाशों ने दोनों को रास्ते पर छोड़ दिया और फरार हो गए. इस घटना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. सूचना पाकर सूरजपुर कोतवाली प्रभारी व अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. डीसीपी सेंट्रल नोएडा हरीश चंदर ने बताया कि इंजीनियर का बयान दर्ज किया गया है. बदमाशों की तलाश में तीन टीमें लगाई गई हैं. जल्द ही घटना का पर्दाफाश किया जाएगा.


ये भी पढ़ें:



अमरोहा में पुलिस और आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, शराब माफियाओं में मचा हड़कंप


युवती ने निकाह ना करने के लिए रची खौफनाक साजिश, प्रेमी की घड़ी से खुला हत्या का राज