अमरोहा: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. थाना धनोरा क्षेत्र के शेरपुर में गंगा के किनारे पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने 5 हजार लीटर लहन और 500 लीटर अवैध कच्ची शराब को नष्ट किया है. बताया जा रहा है ये अवैध शराब गांव में होने वाले चुनावों के लिए तैयार की जा रही थी.


की गई बड़ी कार्रवाई
बता दें कि, ये पूरा मामला अमरोहा के थाना धनोरा क्षेत्र के गांव शेरपुर गंगा किनारे खादर इलाके का है. यहां गंगा किनारे शराब माफियाओं ने गहरे गड्ढे बनाकर शराब छिपा रखी थी. शराब माफियायों पर अमरोहा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 हजार लीटर लहन, 500 लीटर अवैध शराब को गड्ढों से निकाल कर नष्ट किया है.


खत्म होगा अवैध शराब का कारोबार
अमरोहा पुलिस की इस कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस और अबकारी विभाग ने संयुक्त रूप से ताबड़तोड़ छापेमारी कर आवेध शराव की तीन भट्टियां भी तोड़ी हैं. पुलिस अधिकारियों का दावा है कि अवैध शराब का कारोबार खत्म होगा, किसी भी हालत में शराब का अवैध कारोबार नहीं पनपने दिया जाएगा.


ये भी पढ़ें:



कितना अनुभवी है उत्तराखंड का मंत्रिमंडल, जानिए- कौन बना है पहली बार मंत्री?