लखनऊ. यूपी के कानपुर में देर रात हुए हादसे पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है. सीएम ने लोगों की मौत पर दुख जताते हुए आर्थिक मदद का ऐलान किया है. सीएम की तरफ से मृतकों के परिजनों के लिए दो-दो लाख रुपये की आर्थिक मदद की घोषणा की गई है. 


मंगलवार को जारी सरकारी बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शान्ति की कामना की है.






जांच कर मांगी रिपोर्ट
मुख्यमंत्री ने इस सड़क दुर्घटना में घायल लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य होने की कामना करते हुए समुचित इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचकर युद्धस्तर पर राहत कार्य सुनिश्चित कराएं. उन्होंने जिला प्रशासन को दुर्घटना के कारणों की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं.


ऑटो-बस की टक्कर में 17 की मौत
बीती रात थाना सचेंडी के पास एक बिस्किट फैक्ट्री के सामने बस और ऑटो की जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गए. ऑटो को टक्कर मारने के बाद बस अनियंत्रित हो गई और पुल से नीचे गिर गई. 


ये भी पढ़ें:


Kanpur Accident: कानपुर में भीषण सड़क हादसे में 17 लोगों की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख


Unlock UP: आज से पूरी तरह अनलॉक हुआ यूपी, जारी रहेगा नाइट कर्फ्यू, पढ़ें गाइडलाइंस