Bijnor Tiger Attack: बिजनौर में मजदूर पर बाघ का हमला, घसीटते हुए जंगल ले जाकर बनाया शिकार
UP News: यूपी के बिजनौर में सड़क निर्माण कार्य कर रहे मजदूर को बाघ ने अपना शिकार बना लिया. जिसके बाद वन विभाग में हड़कंप मच गया है.

Bijnor News: यूपी उत्तराखंड की सीमा से सटे बिजनौर कालागढ़ कार्बेट नेशनल पार्क क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य कर रहे मजदूर को बाघ ने अपना शिकार बना लिया. जिसके बाद वन विभाग में हड़कंप मच गया है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे वन प्रशासन, सीटीआर के आला अधिकारी और पुलिस टीम ने मजदूर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बाघ ने युवक को बनाया शिकार
कालागढ़ के कॉर्बेट नेशनल पार्क के धनगढ़ी क्षेत्र में सड़क निर्माण का कार्य कर रहे एक मजदूर पर अचानक बाघ ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया. घटना के बाद सीटीआर प्रशासन में हड़कंप मच गया. मामले में सीटीआर के उपनिदेशक नीरज शर्मा ने बताया कि मानपुर ठाकुर द्वारा निवासी खलील नाम का व्यक्ति अपने अन्य सहयोगी श्रमिकों के साथ धनगढ़ी क्षेत्र में सड़क निर्माण का कार्य कर रहा था. तभी अचानक बाघ ने उस पर हमला बोल दिया.
पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा
बाघ मजदूर पर हमला बोलने के बाद उसे जंगल की ओर घसीटता ले गया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे अधिकारियों और कर्मचारियों ने जंगल में कुछ दूरी पर खलील का क्षत-विक्षत शव बरामद कर लिया. उपनिदेशक ने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और घटना की सूचना मिलने पर मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं. उन्होंने बताया कि मामले में मृतक के परिजनों को विभाग द्वारा नियमानुसार मुआवजा देने की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें:-
Agnipath Protest: बुलंदशहर में जमकर हुआ विरोध प्रदर्शन, पुलिस फोर्स और PAC जवानों ने संभाला मोर्चा
Source: IOCL





















