UP News: बांदा (Banda) के जिलाधकारी अनुराग पटेल ने शुक्रवार को सीएमओ (CMO) ऑफिस का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान सीएमओ, एसीएमओ, 4 डिप्टी सीएमओ सहित 18 लोगों के अनुपस्थित पाए जाने पर उनका एक दिन का वेतन काटते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया. इसके साथ ही जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान मिली खामियों के चलते मलेरिया निरीक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का निर्देश जारी कर दिया.


कबाड़ में खड़ी थी गाड़ियां
जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने बताया कि वह सुबह 10:30 बजे सीएमओ ऑफिस पहुंचे थे. उस समय सीएमओ सहित 6 डॉक्टर और 12 कर्मचारी अनुपस्थित थे. जिला अधिकारी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान एक प्राइवेट आदमी भी ऑफिस में काम करता हुआ मिला. इसके अलावा 14 से 18 गाड़ियां परिसर में कबाड़ खड़ी हुई मिली, जिनका डिस्पोजल नहीं कराया गया था. विभाग के द्वारा कार्यालय के अंदर और बाहर कहीं भी साफ सफाई नहीं दिखाई दी.


UP News: अचानक मेडिसिन सप्लाई कॉरपोरेशन के गोदाम पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, करोड़ों की एक्सपायरी दवाएं बरामद


मलेरिया विभाग में खामियां
उन्होंने बताया कि मलेरिया विभाग के निरीक्षण के दौरान वहां बड़े पैमाने पर खामियां देखने को मिली. मलेरिया अधिकारी एक महीने से अवकाश पर थे और मौके पर मलेरिया निरीक्षक मिले. मलेरिया विभाग में कूड़ा पड़ा हुआ था. बड़े पैमाने पर दवा छिड़कने की 18-20 मशीनें कूड़े में पड़ी हुई मिली. नई मशीनें रखी हुई हैं, उनका कोई इस्तेमाल नहीं हुआ, न ही उन्हे कहीं भेजा गया. डेढ़ सौ के लगभग तौलिया विभाग के अलमारियों में रखी हैं, जिन्हें अस्पतालों में होना चाहिए था.


दिया गया ये निर्देश
इस तरह से बहुत सारा ऐसा सामान जिसको अस्पतालों में इस्तेमाल के लिए चला जाना चाहिए था वह सब विभाग में डंप पड़ा हुआ मिला है. जिसके चलते मलेरिया निरीक्षक के निलंबन के लिए निर्देश जारी कर दिया गया है. इसके साथ ही अनुपस्थित पाए गए सीएमओ सहित छह डॉक्टर और 12 कर्मचारियों का 1 दिन का वेतन काटते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है. इसके साथ ही विभाग में कंडम खड़ी गाड़ियों की नीलामी के लिए निर्देशित किया गया है. उसे जो पैसा मिलेगा उसे सरकारी कोष में जमा करा दिया जाएगा. परिसर को साफ सुथरा किए जाने का निर्देश दिया गया है. 


ये भी पढ़ें-


UP News: अखिलेश यादव ने की सीएम योगी की तारीफ, इस मामले में दी सरकार को बधाई