UP News: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव अक्सर मुख्यमंत्री को कंप्यूटर ज्ञान पर तंज कसते नजर आते हैं, लेकिन आज अखिलेश यादव विधान भवन में अचंभित रह गए. उन्होंने विधान भवन में ई-विधान की व्यवस्था देखकर योगी आदित्यनाथ सरकार और विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना की प्रशंसा की है.


हाईटेक हुआ विधान भवन 
दरअसल उत्तर प्रदेश की विधानसभा अब हाईटेक हो गई है. हर सीट पर टैब लगा दिया गया है. शुक्रवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की मौजदूगी में 'ई-विधानसभा' का उद्घाटन किया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी के साथ मंच पर मौजूद रहे विपक्ष के नेता अखिलेश यादव भी सदन के बदले स्वरूप को देखकर अचंभित रह गए.


योगी सरकार दी बधाई
अखिलेश यादव ने कहा कि विधानसभा को देखकर उन्हें तो लगा कि जैसे यह कोई आईटी सेंटर हो. इसके लिए उन्होंने विधानसभा स्पीकर और योगी सरकार को बधाई दी. यह इसलिए भी दिलचस्प है क्योंकि हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान अखिलेश यादव अक्सर यह कहकर योगी पर तंज कसते थे कि वह कंप्यूटर और स्मार्टफोन चलाना नहीं जानते हैं. वहीं इस मौके पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने लखनऊ में दो दिवसीय प्रबोधन कार्यक्रम की शुरूआत की. इसके अलावा उन्होंने वन नेशन वन एप्लीकेशन एप को भी लॉन्च किया.


ये भी पढ़ें


E-Vidhan Sabha In UP: सीएम योगी बोले- अब विधायकों की सुरक्षाकर्मियों से नहीं होगी बहस, मोटा बैग लाने की भी जरूरत नहीं


UP News: योगी सरकार में जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह बने विधान परिषद के नेता सदन