Brajesh Pathak News: यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक शुक्रवार को उत्तर प्रदेश मेडिसिन सप्लाई कॉरपोरेशन के एक गोदाम पहुंचे जहां से 16 करोड़ रुपये से अधिक की एक्सपायरी दवाएं बरामद की गई है. ये दवा अस्पतालों में सप्लाई ही नहीं की गई थी. उन्होंने मामले में एसीएस चिकित्सा विभाग को जांच के आदेश दिए हैं. 


तीन दिनों में रिपोर्ट सौंपने का निर्देश


गोदाम में अव्यवस्था देख डिप्टी सीएम भड़क गये उन्होंने कहा कि इसके लिए जिम्मेदारी अफसरों से जवाब लिया जाएगा.  करोड़ों रुपये की एक्सपायर दवा मिलने के मामले में तत्काल जांच कर रिपोर्ट सौंपने को कहा है. तीन दिनों के भीतर मामले पर प्राथमिक रिपोर्ट देने को कहा गया है.



वहीं बीते 12 मई को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक लखनऊ के डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान पहुंचे थे. जहां दवा स्टोर में लापरवाही का मामला सामने आया था.


बता दें कि इस महीने यूपी (UP) के रायबरेली (Raebareli) में उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक (Deputy CM and Health Minister Brajesh Pathak) अचानक प्राथमिक-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण करने पहुंच गए, जिसके बाद विभाग में हड़कंप मच गया था. इससे पहले प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टरों के मौजूद न होने की ख़बरें लगातार आ रही थीं.


प्रदेश के उपमुख्यमंत्री के अचानक दौरे से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया था. वहीं डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बछरावां में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण में पाई कमियों को जल्द सुधारने के निर्देश हैं.


इसे भी पढ़ें:


Viral: कानपुर देहात में गंभीर रोग से पीड़ित टीचर ने रोते हुए बताई अपनी परेशानी, बेसिक शिक्षा अधिकारी पर लगाये ये आरोप


Gyanvapi Mosque News: जुमे की नमाज के लिए ज्ञानवापी मस्जिद में उमड़ी नमाजियों की भीड़, बंद किए गए गेट