Gorakhnath Temple Loudspeakers: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की पहल पर गोरखनाथ मंदिर परिसर (Gorakhnath Temple) से उतारे गए दो लाउडस्‍पीकर (Loudspeaker) को अब जिला प्रशासन ने सरकारी स्‍कूल को सौंप दिया है.  इन लाउडस्‍पीकर पर अब प्रार्थना और राष्ट्रगान बजेंगे. सीएम योगी की इस पहल का सभी लोग काफी सराहना कर रहे हैं. यूपी में पिछले दिनों अदालत के आदेश पर सभी धार्मिक स्थलों से अवैध लाउडस्पीकर उतरवा दिए गए थे. इसके बाद इन लाउडस्पीकर का क्या किया जाए इसे लेकर सभी पसोपेश में थे. लेकिन अब गोरखनाथ मंदिर की इस पहल से सभी के लिए प्रेरणा बन गई है. 


सरकारी स्कूल को सौंपे गए लाउडस्पीकर
सीएम योगी ने ये तय किया है कि धर्मिकस्थलों से उतारे गए लाउडस्पीकर स्कूलों को दिए जाएंगे. इस निर्णय के अनुपालन में भी सबसे पहले गोरखनाथ मंदिर आगे आया है. शुक्रवार सुबह मंदिर प्रबंधन की तरफ से दो लाउडस्पीकर जिलाधिकारी विजय किौंरण आनंद और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा को सौंप दिए गए. जिला प्रशासन ने इन लाउडस्पीकरों को प्राइमरी स्‍कूल गोरखनाथ कन्‍या नगर क्षेत्र को उपलब्ध करा दिया है. ये लाउडस्पीकर स्कूलों में बच्चों की प्रार्थना सभा, राष्ट्रगान और समय-समय पर स्कूलों में होने वाले सांस्कृतिक समारोहों और अन्य प्रतियोगी कार्यक्रमों में इस्तेमाल किए जाएंगे. 


सीएम योगी के निर्देश पर पहल
कुछ समय पहले सीएम योगी के निर्देश पर सभी धार्मिक स्थलों से अवैध रूप लगे लाउडस्पीकरों को हटा दिया गया था. इसके अलावा जो लाउडस्पीकर तय मानक से तेज ध्वनि में चल रहे थे उनकी आवाज भी धीमी कर दी गई थी. सीएम के निर्देश के बाद पहल गोरखनाथ मंदिर से हुई जिसके पीठाधीश्वर खुद सीएम योगी हैं. गोरखधाम पीठ से लाउडस्पीकर हटा दिए गए और बाकी बचे लाउडस्पीकर का मुंह परिसर की ओर कर दिया गया था ताकि आवाज बाहर न जाए. 


Gyanvapi Masjid Case: ज्ञानवापी मस्जिद पर बीजेपी विधायक अभिजीत सिंह सांगा का विवादित बयान- तीन मंदिर मांगे थे नहीं दिए, अब...


गोरखनाथ मंदिर ने पेश की नजीर
सब जानते हैं कि सीएम योगी किसी भी जनहित वाले निर्णय को सबसे पहले खुद पर लागू कर नजीर पेश करते रहे हैं. इसी कड़ी में सबसे पहले गोरखनाथ मंदिर में लाउडस्पीकरों की आवाज और कम करने की पहल हुई. अब स्कूलों के लिए लाउडस्पीकर देने की शुरुआत भी इसी मंदिर से हुई है. इसके पहले सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर के सामने की सड़क को फोरलेन बनवाने के लिए मंदिर परिसर की बाउंड्री तुड़वाने में थोड़ी भी हिचक नहीं दिखाई थी. 


स्कूल की प्रिंसिपल ने जताई खुशी
 प्राथमिक स्‍कूल गोरखनाथ कन्‍या नगर क्षेत्र की प्रधानाचार्य विभा तिवारी ने कहा कि प्रशासन की ओर से उन्हें दो लाउडस्पीकर दिए गए हैं. इनके जरिए स्कूल में किसी भी कार्यक्रम या बैठक में इसका इस्तेमाल हो सकेगा. उन्होंने कहा कि ये प्रशासन की बहुत ही अच्‍छी पहल है. गोरखनाथ मंदिर की ओर से दिए गए इस लाउडस्‍पीकर का उनके स्‍कूल में प्रयोग होगा. अन्‍य लोगों को भी इससे प्रेरणा लेकर आगे आना चाहिए.


ये भी पढ़ें-