Magh Mela 2022: कोरोना को न्योता दे रहा है प्रयागराज का माघ मेला, आज भी 4 लोग पॉजिटिव, दो दिन में आए 11 मामले
Magh Mela 2022: यूपी के प्रयागराज में 14 जनवरी से शुरू हो रहे माघ मेले पर कोरोना का संकट बढ़ता ही जा रहा है. पिछले दो दिनों के भीतर यहां 11 लोग कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं.

Prayagraj Magh Mela 2022: यूपी के प्रयागराज में 14 जनवरी से शुरू हो रहे माघ मेले पर कोरोना का संकट बढ़ता ही जा रहा है. अभी तो ये मेला शुरू भी नहीं हुआ है और यहां से कोरोना के मामले सामने आने लगे हैं. मकर संक्रांति से शुरू होने वाे इस मेले में 4 नए मामले आने से प्रशासन में हड़कंप मच गया है. एक दिन पहले भी यहां 7 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. महज दो दिनों के भीतर यहां 11 लोग कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं जिससे मेले के आयोजन पर सवाल उठ रहे हैं, कहीं ये मेला कोरोना का न्योता तो नहीं दे रहा?
माघ मेले में आते हैं लाखों श्रद्धालु
कोरोना संक्रमण के बीच एक दिन बाद ही इस मेले की शुरुआत हो रही है. इस मेले में लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने का अनुमान है. ऐसे में सोशल डिस्टेसिंग और कोविड गाइडलाइंस का पालन कराना प्रशासन के लिए चुनौती साबित हो सकता हैं. अभी न तो मेले की शुरुआत हुई हैं और न ही श्रद्धालुओं ने यहां पर आना शुरू किया है. इससे पहले ही दो दिनों में कोरोना के 11 केस आ चुके हैं. जाहिर ये प्रशासन की चिंता बढ़ाने वाली खबर है. अगर समय रहते सख्त कदम नहीं उठाए गए तो कहना गलत नहीं होगा कि ये मेला कोरोना का हॉटस्पॉट ना बन जाए.
कोरोना को न्योता तो नहीं दे रहा मेला
कोरोना काल में इस मेले के आयोजन को लेकर कई सवाल भी उठाए जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि विधानसभा चुनाव से पहले योगी सरकार अपने वोटरों को नाराज नहीं करना चाहती है. माघ मेले में आने के लिए प्रशासन की ओर से कई कोविड गाइडलाइंस जारी की गई हैं. मेले में आने वाले श्रद्धालुओं का डबल वैक्सीनेशन जरुरी हैं. इसके साथ ही 72 घंटे पहले की कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट भी जरुरी है.
ये भी पढ़ें
UP Omicron Cases: लखनऊ में ओमिक्रोन विस्फोट, 132 सैंपलों में 106 पाए गए नए वेरिएंट से संक्रमित
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















