एक्सप्लोरर
Rajasthan: कोर्ट रूम में बंदूक लेकर घुसा युवक, जज से बोला, 'पुलिस मेरा एनकाउंटर कर देगी, बचा लो'
Pratapgarh: प्रतापगढ़ जिला कोर्ट में सोमवार को एक शख्स कोर्ट रूम में सुनवाई के दौरान पिस्टल लेकर जज के सामने पहुंच गया. यह देखते ही सभी लोग डर गए और पुलिस तुरंत हरकत में आ गई.

प्रतापगढ़ क्राइम
Source : Vipin solanki
Udaipur News: प्रतापगढ़ जिला कोर्ट में सोमवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई. यहां कोर्ट में रूम में सुनवाई के दौरान एक युवक पिस्टल लेकर जज के सामने पहुंच गया. यह देखते ही सभी चौंक गए. पुलिस भी हरकत में आ गई. पुलिस कुछ करती उससे पहले उस युवक ने ऐसा कुछ किया कि सब हक्के-बक्के रह गए. दरअसल इस युवक ने फायरिंग की वारदात की थी और तभी से वो फरार था. सोमवार को वो कोर्ट पहुंचा. इस शख्स का कहना था कि उसे पुलिस एनकाउंटर का डर था, जिससे बचने के लिए वो कोर्ट की शरण में पहुंचा.
पुलिस के डर से रातभर छिपता रहा खेतों में
आरोपी युवक का नाम सलमान है और वो प्रतापगढ़ शहर के मालवा कॉलोनी में रहता है. आरोपी मांस का व्यापार करता है. एक दिन पहले उसने व्यापारिक झगड़े में एक व्यक्ति पर फायरिंग कर दी थी, लेकिन इस दौरान किसी को कोई चोट नहीं लगी. इसके बाद से वह फरार था. कोतवाली पुलिस ने उसको तलाशने के लिए टीम का गठन किया था. आरोपी सलमान शहर के आस-पास रातभर खेतो में छिपता रहा. फिर सुबह होते ही वह कोर्ट में पेश हो गया. इसके दौरान जज और आरोपी के बीच ये बातचीत हुई-
जज : घटना क्या है बताओ?
आरोपी : घटना यह है कि मेरे धंधे का मसला है और सामने वाले ने जान से मारने की धमकी दी थी. मेरी मछली की दुकान है.
जज : तुम कोर्ट में इस पिस्टल लेकर क्यों आए?
आरोपी : क्योंकि मुझसे बहुत बड़ी गलती हो गई सर, आत्मसमर्पण करने आया हूं. अगर मैं इसको यूज में नहीं लेता तो वो मुझे मार देता.
जज : तुमने तो जज के सामने पिस्टल रख दी डेस्क पर, तुम जज को गोली मार देते?
आरोपी : अपना जुर्म कबूल कर रहा हूं और इसके अंदर कोई कारतूस नहीं है.
जज : हमारी जान तो खतरे में पड़ गई न?
आरोपी : सर इसमें कोई कारतूस नहीं है, एक तो वहां फायरिंग की थी और दूसरी आत्महत्या करने के लिए चलाया था. बस दो ही थे.
जब पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर थाने ले जा रही थी तब आरोपी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुझे डर था कि पुलिस मेरा एनकाउंटर कर देगी. इसलिए मैंने अपने आप को जज के सामने सरेंडर किया.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट
Source: IOCL






















