सचिन पायलट ने सीएम अशोक गहलोत को अब इस मुद्दे पर घेरा
राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की अंदरूनी रार खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. एक ओर जहां राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने बीते दिनों यह कहा था कि विधायकों को करोड़ों रुपये देकर सरकार गिराने की कोशिश की गई तो वहीं सचिन पायलट ने कहा था कि गहलोत की नेता सोनिया गांधी, नहीं वसुंधरा राजे हैं. इन सबके बीच पायलट अब जनसंघर्ष यात्रा लेकर निकले हैं. उनकी यात्रा शुक्रवार को भी जारी रही. Read More


35 हजार रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने एएसआई और दलाल को किया गिरफ्तार
राजस्थान के उदयपुर में एसीबी दो दिन पहले 12 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए एक दलाल को गिरफ्तार किया था, जिसमें यूडीएच के सचिव और संयुक्त सचिव के साथ मंत्री का नाम सामने आया था. ये मामला उदयपुर के गोवर्धनविलास थाने का है. उदयपुर के इस कार्रवाई के तीसरे ही दिन गुरुवार रात को एसीबी उदयपुर ने एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. Read More


राजस्थान में सरकारी नौकरियों के लिए इंटरव्यू की तारीखों का एलान
 राजस्थान लोक सेवा आयोग ने सब-इंस्पेक्टर और प्लाटून कमांडर भर्ती 2021 के 9वें चरण के इंटरव्यू 23 मई से 29 मई के बीच आयोजित करने की घोषणा की है. यह इंटरव्यू आरपीएससी मुख्यालय अजमेर में आयोजित किए जाएंगे. इंटरव्यू में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के इंटरव्यू कॉल लेटर आयोग की वेब साइट पर जल्दी ही अपलोड होंगे. Read More


कोटा में हुई अनोखी शादी, ना कार्ड छपे ना ही रिशेप्शन हुआ, घर से खाना खाकर आए बाराती
किसी भी परिवार में शादी समारोह हो, उसमें कम से कम लाखों का खर्चा तो होता ही है, लेकिन कोटा (Kota) में ऐसा निकाह हुआ जिसमें महज कुछ ही हजार रुपये खर्च किए गए. ना ही दहेज दिया गया. ना ही रिसेप्शन हुआ. इतना सादा निकाह का समारोह हुआ जो कुछ ही घंटों में खत्म हो गया. ये निकाह बेहद ही सादे रूप में संपन्न किया गया. दुल्हा भी घोड़ी नहीं चढ़ा और ना ही दहेज में कोई सामान दिया गया.  Read More


उदयपुर में इस मॉल के बाहर रखा है क्यों रखा है ये फ्रिज? 
उदयपुर में जरूरतमंदों को निशुल्क खाना पहुंचाने के लिए एक अनोखी शुरुआत की गई है. उदयपुर शहर के हाथीपोल के पसबअरवाना मॉल के संचालक हसन पालिवाला ने मॉल के नीचे दो फ्रीज रखे हैं. कोई कोई भी व्यक्ति आकर इस फ्रीज में खाना रख सकता है. हसन पालिवाला ने बताया कि उनका दुबई में व्यापार है, जिसके चलते वहां भी रहते हैं. Read More