RPSC SI Recruitment Date: राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission) ने सब-इंस्पेक्टर और प्लाटून कमांडर भर्ती 2021 के 9वें चरण के इंटरव्यू 23 मई से 29 मई के बीच आयोजित करने की घोषणा की है. यह इंटरव्यू आरपीएससी मुख्यालय अजमेर (Ajmer) में आयोजित किए जाएंगे. इंटरव्यू में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के इंटरव्यू कॉल लेटर आयोग की वेब साइट पर जल्दी ही अपलोड होंगे.


इंटरव्यू में जाने वाले अभ्यर्थी इन बातों का रखे ध्यान
इंटरव्यू में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को विस्तृत आवदेन पत्र प्रस्तुत करना होगा. यह आवदेन पत्र आयोग की वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in से डाउनलोड किया जा सकेगा. विस्तृत आवदेन पत्र की दो कॉपियों में आवश्यक प्रविष्टियां भरकर उसके साथ समस्त प्रमाण पत्रों की कॉपियां संलग्न करनी होगी. साक्षात्कार में उपस्थित होने वाले अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक प्रमाण पत्रों की कॉपियों के साथ मूल दस्तावेज भी लाने जरूरी होंगे. इन पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 20 वर्ष से लेकर 25 वर्ष के बीच ही होनी चाहिए. अभ्यर्थियों  के  पास ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए


सब-इंस्पेक्टर और प्लाटून कमांडर के 859 पदों के लिए चल रही है प्रक्रिया


अभ्यर्थियों को हिंदी लिखनी आनी चाहिए, साथ ही उन्हें राजस्थान की संस्कृति के  बारे में जानकारी होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकारी नियमों के मुताबिक छूट दी जाएगी. इसके अलावा इंटरव्यू में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों को केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा. गौरतलब है कि सब-इंस्पेक्टर और प्लाटून कमांडर भर्ती-2021 में 859 पदों के लिए आवदेन मांगे गए थे, इसकी परीक्षा 13 से 15 सितंबर 2021 के बीच आयोजित की गई थी. इसमें सफल रहे अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता और मापदंड प्रकिया से गुजरना पड़ा था. उसके बाद अब विभिन्न चरणों में इसके इंटरव्यू आयोजित किए जा रहे हैं. 


Rajasthan News: उदयपुर के विश्व प्रसिद्ध विष्णु मंदिर की हालत जर्जर, मंदिर के पंडितों ने देवस्थान विभाग के खिलाफ किया विरोध