Rajasthan News: राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (Rajasthan RAS-Pre Exam) आज यानी एक अक्टूबर को आयोजित की गई है. इसके लिए 6 लाख 97 हजार स्टूडेंट्स परीक्षा देंगे. इसके लिए 46 जिलों में 258 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं. वहीं भरतपुर जिले में परीक्षा के लिए 84 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं. जिले में आरएएस परीक्षा में 23 हजार 665 स्टूटेंड भाग लेंगे. आरएएस प्रारंभिक परीक्षा के संबंध में जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, परीक्षा केन्द्र पर स्टूटेंड का प्रवेश परीक्षा समय से एक घंटे पहले तक रहेगा.


वहीं एग्जाम आज सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित किया गया है, इसलिए स्टूडेंट्स को 10 बजे से पहले ही एग्जाम संटर में प्रवेश दिया गया. वहीं जो स्टूडेंट्स परीक्षा शुरू होने के समय से 60 मिनट पहले नहीं पहुंचें उन्हें परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया गया. इसके साथ ही सेंटर के बाहर ही स्टूडेंट के जूते उतरवाए जा रहे हैं और जो महिलाएं मेटल की चूड़ी, कड़े या फिर गले में चेन या कानों में कुण्डल पहनकर आई थीं उन्हें उतरवाकर ही एग्जाम सेंटर में प्रवेश दिया गया. 


नकल करते पाए जाने पर होगी कार्रवाई


वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र शर्मा के अनुसार, परीक्षा केंद्रों पर आवश्यक पुलिस बल तैनात किया गया है और परीक्षा केन्द्र पर स्टूटेंड के प्रवेश के समय गहनता से जांच की गई. परीक्षा के दौरान पर्यवेक्षक पेपर की बॉक्सिंग व अनबॉक्सिंग के समय विशेष सजगता का ध्यान रखेंगे. साथ ही अनावश्यक व्यक्ति का परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं होने दिया गया.


जिला परीक्षा समन्वयक एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन रतन कुमार ने बताया कि, नकल को रोकने के लिए राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 2022 के प्रावधानों के अधिनियम के अनुसार, परीक्षा के संचालन में किसी भी गतिविधि में अनुचित साधनों का प्रयोग दंडनीय अपराध है. ऐसा किये जाने पर न्यूनतम 10 साल या आजीवन कारावास तक के दंड और न्यूनतम 10 लाख रुपये से10 करोड़ रुपये तक जुर्माने का प्रावधान है. ऐसे परीक्षार्थी को भर्ती परीक्षा देने से वर्जित भी किया जायेगा.


Rajasthan News: राजस्थान में बकरे को नीलाम करेगा वन विभाग, रोचक मामला जानिए पूरी जानकारी