Rajasthan News: राजस्थान के कोटा (Kota) में एक से पांच अक्टूबर तक अन्तर्राष्ट्रीय कथावाचक कुबेरेश्वर धाम के पंडित प्रदीप मिश्रा पितृ पक्ष में देवशिव महापुराण कथा सुनाएंगे. कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा ने बताया कि, कथा का आयोजन दशहरा मैदान में प्रतिदिन दो से पांच बजे तक किया जाएगा. कथा से पहले भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें करीब 7 किलोमीटर से भी अधिक लंबी कलश यात्रा रही. इसमें 25 हजार महिलाओं के शामिल होने का अनुमान लगाया गया था.

Continues below advertisement

कलशयात्रा श्रीनाथपुरम स्टेडियम से प्रारंभ हुई और तीन बत्ती सर्किल, छोटा चौराहा, दादाबाड़ी बड़ा चौराहा से होते हुए कथा स्थल दशहरा मैदान स्थित विजय श्री रंगमंच पर पहुंची. शोभायात्रा में महिलाएं सिर पर कलश लेकर चल रहीं थी. शोभायात्रा मार्ग को भगवा झंडा लगाकर सजाया गया. कलशयात्रा में आगे 10 घोड़े चल रहे थे. नंदी, शंकर पार्वती एवं श्री राधा कृष्ण की जीवंत झांकी आकर्षण का केन्द्र है. साथ ही बग्घी में शिव महापुराण को सुसज्जित किया गया. कलश यात्रा मार्ग में विभिन्न स्थानों पर 150 से भी अधिक तोरण द्वार लगाए गए. कांग्रेस और भाजपा दोनों के ही कार्यकर्ताओं ने व्यवस्था को पूरी तरह से संभाला हुआ था. 25 हजार महिलाओं ने उठाया कलश विधायक संदीप शर्मा ने बताया कि, कलश यात्रा में तकरीबन 25 हजार से अधिक महिलाएं सिर पर कलश लेकर चल रहीं थीं. इस दौरान महिलाएं लाल चुनरी में और पुरुष कुर्ते पजामे में उपस्थित रहे. कलश तैयार करने के लिए श्रीनाथपुरम स्टेडियम में बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंची, जिन्होंने कलश पर मौली बांधी. वहीं आम और अशोक के पत्ते, श्रीफल लगाकर कलश तैयार किया गया. इस दौरान महिलाएं गीत और भजन की धुन गुनगुना रही थीं. देखते ही देखते पलभर में 25 हजार से अधिक कलश तैयार कर दिए गए. उसके बाद शनिवार को श्रीनाथपुरम स्टेडियम में कलश वितरित करने के लिए 20 काउंटर बनाए गए और सभी को कलश वितरण किया गया. 

ये भी पढ़ें: Assembly Elections 2023 Live: शाजापुर में बोले राहुल गांधी- ये विचाराधारा की लड़ाई, एक तरफ गांधी जी, दूसरी ओर गोडसे...

Continues below advertisement