Rajasthan News: राजस्थान के सवाई माधोपुर का चौथ का बरवाड़ा जहां कैटरीना कैफ व विक्की कौशल ने सात फेरों के बंधन में बंधे थे. वहीं चौथ का बरवाड़ा एक फिर चर्चा में है. आज तक आपने कभी नहीं सुना होगा की सरकारी विभाग ने बकरों की नीलामी की है. आज हम आपको एक रोचक मामला बताने जा रहे है. चौथ का बरवाड़ा न्यायालय के आदेश के बाद सरकारी विभाग की ओर से बकरे की नीलामी करने की तैयारी चल रही है. 


जानकर आपको हैरानी हो रही होगी कि सरकारी विभाग बकरे की नीलामी करेगा. दरअसल वन विभाग ने 9 अगस्त 2023 को वन विभाग की टीम को गश्त के दौरान सामाजिक वानिकी वन क्षेत्र के भगवतगढ़ के बनोला का टापरा वन क्षेत्र में एक बकरे को पकड़ा था. पकड़े गए बकरे का रखरखाव चारे पानी का खर्च वन विभाग के द्वारा ही किया जा रहा था.


बकरे के मालिक को दो बार नोटिस जारी किए
वन विभाग की टीम ने गश्त के दौरान पकड़े गए बकरे के संबंध में विभाग की ओर से बकरे के मालिक को दो बार नोटिस जारी किए. उसके बावजूद बकरे के मलिक की ओर से इस संबंध में एक बार तो वन विभाग के खिलाफ ही खुद के अपहरण की पुलिस थाने में F.I.R दर्ज करा दी थी. जब विभाग की ओर से इस संबंध में दूसरा नोटिस जारी किया गया. फिर भी बकरा मलिक मौके पर नहीं पहुंचा. 


बकरे को नीलाम करने के आदेश दे दिए
वन विभाग की टीम ने बकरा मलिक की तलाश शुरू की मेंनटाउन थाने के पास से आरोपी बकरा मलिक को गिरफ्तार किया गया. इस दौरान वन विभाग की ओर से ही बकरे की देखभाल की जाती रही. इस संबंध में वन विभाग की ओर से चौथ का बरवाड़ा न्यायालय के समक्ष मामला पेश किया गया तो मजिस्ट्रेट ने वन विभाग को बकरे को नीलाम करने के आदेश दे दिए. ऐसे में अब वन विभाग की ओर से बकरे को नीलाम करने की तैयारी की जा रही है.


टीम ने गश्त के दौरान एक बकरे को पकड़ा था
दीपक शर्मा रेंजर सामाजिक वानिकी सवाई माधोपुर ने बताया कि अगस्त माह में भगवतगढ़ वन क्षेत्र में वन विभाग की टीम ने गश्त के दौरान एक बकरे को पकड़ा था. बकरा मलिक को कई बार सूचित करने के बाद भी उसने नियम अनुसार बकरे को लेकर कोई कार्रवाई नहीं कि, बकरे को जिस दिन पकड़ा था. उस दिन से आज दिन तक बकरे का रखरखाव वन विभाग के द्वारा ही किया जा रहा है. ऐसे में अब न्यायालय के आदेश पर बकरे को नीलाम करने की तैयारी की जा रही है.


ये भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: चुनावी राज्य में भर्तियों का एलान तो हुआ लेकिन अब तक वेकेंसी नहीं, युवा कर रहे इंतजार