Watch: बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी के कार्यक्रम में चंद्रभान सिंह आक्या के करीबी से धक्का मुक्की, Video Viral
Rajasthan News: राजस्थान बीजेपी के अध्यक्ष सीपी जोशी के गढ़ में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब चंद्रभान आक्या के खास माने जाने वाले बद्रीलाल जाट के साथ धक्का मुक्की का वीडियो आया है.

Rajasthan News: राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की कमान संभालने वाले प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी के गढ़ में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. चितौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या विधानसभा चुनाव में अलग हुए तब से भाजपा या कहे सीपी जोशी के बीच विवाद शुरू हो गया था. हालांकि कुछ ही दिन पहले आक्या और जोशी एक साथ दिखे थे.
इस मुलाकात के बाद लोकसभा चुनाव में साथ काम करने की बात सामने आई थी. लेकिन अब सीपी जोशी द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में आक्या के खास माने जाने वाले कपासन पूर्व विधायक बद्रीलाल जाट के साथ धक्का मुक्की का वीडियो सामने आया है. इसके बाद आक्या और जोशी के समर्थकों के बीच अंदरूनी कलह शुरू हो गया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















