Rajasthan New CM: राजस्थान में बीजेपी (BJP) को पूर्ण बहुमत मिल चुका है और अब मुख्यमंत्री कौन होगा. उस पर हर तरफ चर्चाएं चल रही हैं. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) के आवास पर जमावड़ा देखा गया है. इधर, मेवाड़ के विधायकों की बात की तो वह विधायक बनते ही क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों के निरीक्षण करने पहुंचे. उदयपुर की 8 विधानसभा क्षेत्रों में से लगातार दूसरी बार बीजेपी ने 6 सीटें जीती हैं.


इसमें तीन सीटें प्रमुख रही जिसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ (Gourav Vallabh) को रिकॉर्ड मतों से हराने वाले उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन, तीसरी बार उदयपुर ग्रामीण विधायक बने फूल सिंह मीणा (Phool Singh Meena) और कांग्रेस में सीडब्ल्यूसी के सदस्य रहे रघुवीर सिंह मीणा (Raghuveer Meena) को दूसरी बार हारने वाले अमृतलाल मीणा (Amrit Lal Meena) से बात की. इन्होंने विधायक दल की बैठक और मुख्यमंत्री कौन होगा इसके जवाब दिए.



सलूंबर विधायक अमृतलाल मीणा ने बताया कि विधायक दल की बैठक के लिए कल जयपुर बुलाया है. पहले सुबह 10 बजे पहुंचाना था और फिर कॉल आया कि 1 बजे तक पार्टी कार्यालय पहुंचाना है. मुख्यमंत्री के चेहरे की बात पर उन्होंने कहा कि पेपर लीक हो सकते हैं लेकिन मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं. पार्टी जो तय करेगी वह राजस्थान के बेहतर भविष्य को लिया होगा. कल जाएंगे, देखते है क्या होता है बैठक में.

 

सीएम सस्पेंस पर क्या बोले विधायक

 

उदयपुर ग्रामीण विधानसभा सीट से तीसरी बार विधायक बने फूल सिंह मीणा ने कहां कि 1 बजे जयपुर पार्टी कार्यालय पहुंचाना हैं. इसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ लंच होगा. फिर विधायक दल की बैठक होगी. मुख्यमंत्री के चेहरे पर उन्होंने कहा कि जब चुनाव ही कमल पर लड़कर जीते हैं, तो मुख्यमंत्री भी हमारा कमल ही होगा. जो पार्टी निर्णय लेगी उसके साथ है. 

 

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ को रिकॉर्ड 32 हजार वोट से हराने वाले पहली बार विधायक बने ताराचंद जैन ने भी यही कहा कि 1 बजे जयपुर पार्टी कार्यालय पहुंचाना है. मुख्यमंत्री चेहरे पर उन्होंने कहा कि को पार्टी निर्णय लेगी हम उसी के साथ है.