Rajasthan CM Face: राजस्थान में बीजेपी ने प्रचंड जीत दर्ज की है लेकिन सीएम पद को लेकर सस्पेंस अभी भी बरकरार है. ऐसे में राजस्थान की कार्यवाहक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट किया है कि 8 दिन बाद भी बीजेपी मुख्यमंत्री नहीं चुन पाई है. बीजेपी के विधायक दल की बैठक कल यानी मंगलवार (12 दिसंबर) को होने की बात सामने आ रही है. ऐसे में लगातार अशोक गहलोत ये पूछ रहे हैं कि बीजेपी अभी तक सीएम क्यों नहीं चुन पाई है. इसके सियासी कई संकेत मिल रहे हैं.


गौरतलब है कि दो दिन पहले भी अशोक गहलोत ने सवाल खड़े किए थे कि बीजेपी यहां पर मुख्यमंत्री नहीं चुन पा रही है. आखिर इसमें देरी क्यों लग रही है ? जिस पर बीजेपी की तरफ से बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी ने पलटवार करते हुए कहा था कि उन्हें अपने नेताप्रतिपक्ष को चुनने पर ध्यान चाहिए ना कि बीजेपी के सीएम चुनने पर सवाल करें. 


अशोक गहलोत दागे बीजेपी पर सवाल


अशोक गहलोत ने ट्वीट किया है कि विधानसभा चुनावों के परिणाम के 8 दिन बीत जाने के बाद भी बीजेपी अपने मुख्यमंत्री नहीं चुन पाई है. इससे ध्यान भटकाने के लिए एक राज्यसभा सांसद के घर हुई IT की कार्रवाई को लेकर प्रदर्शन कर मुद्दा बनाने का असफल प्रयास कर रही है. IT विभाग को तत्काल बुलेटिन जारी कर स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए और कानून को अपना काम करने देना चाहिए. परंतु बीजेपी को बताना चाहिए कि आम जनता मुख्यमंत्री चयन को लेकर कब तक असमंजस की स्थिति में रहेगी और जनहित के कार्य प्रभावित होते रहेंगे. 


कल विधायक दल की बैठक 


बीजेपी राजस्थान में कल विधायक दल की बैठक होगी. इसके लिए जयपुर में पार्टी कार्यालय के बाहर तैयारी शुरू हो गई है. कार्यालय के बाहर टेंट लग रहे हैं. राजस्थान के अलग-अलग क्षेत्रों से विधायक आने लगे हैं. यहां पर पूरी तैयारी चल रही है. इस बैठक के बाद ही यह साफ हो जाएगा कि प्रदेश का अगला सीएम कौन बनेगा. 


ये भी पढ़ें: Rajasthan CM Name: छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में BJP ने चौंकाया, अब राजस्थान में बढ़ी नेताओं की धड़कन!