Sukhdev Singh Gogamedi Murder Case News: श्री राष्ट्रीय राजपूत करनी सेना के अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी हत्याकांड मामले में बड़ा अपडेट आया है. इस मामले में एक महिला को किया गिरफ्तार. महिला का नाम पूजा सैनी है. पूजा सैनी और उसके पति ने नितिन फौजी को वारदात से पहले घर पर रखा था. पूजा सैनी के पति ने महिला के रहने खाने और घूमने की कराई व्यवस्था थी. हथियार मुहैया कराने में भी महिला और उसके पति की बड़ी भूमिका रही है. हत्या करने के मामले की महिला पूजा सैनी और उसके पति को भी पूरी जानकारी थी. जयपुर कमिश्नर बिजू जॉर्ज जोसेफ ने ये जानकारी दी. पूजा सैनी का पति महेंद्र हत्या,लूट, डकैती सहित अन्य मामलों में फरार चल रहा है. 


5 दिसंबर को हमलावरों ने सुखदेव सिंह गोमामेड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर मौत के घाट उतार दिया था. इससे पहले 10 दिसंबर को राजस्थान पुलिस और दिल्ली पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन पर दो शूटर्स सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया था. दोनों को चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया गया था. शनिवार रात चंडीगढ़ के एक होटल के बाहर से पकड़े गए आरोपियों को दिल्ली और राजस्थान पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच जयपुर लाया गया और उन्हें सोडाला थाने ले जाया गया. जयपुर के पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसेफ ने रविवार को कहा कि शूटर नितिन फौजी और रोहित राठौड़ को उनके साथी उधम सिंह के साथ कल रात चंडीगढ़ के सेक्टर 22 में हिरासत में लिया गया था. हरियाणा के महेंद्रगढ़ के रहने वाले नितिन फौजी भारतीय सेना में लांस नायक हैं. 


Rajasthan CM Name: अशोक गहलोत ने बीजेपी पर उठाए सवाल, पूछा- मुख्यमंत्री चुनने में देरी क्यों?


इस मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया था. नितिन फौजी, रोहित राठौड़ और नवीन शेखावत पांच दिसंबर को जयपुर के श्याम नगर इलाके में गोगामेड़ी के घर गये थे. कुछ मिनटों तक गोगामेड़ी के साथ बात करने के बाद, उन्होंने उनपर गोलियां चला दीं, जिससे उनकी मौत हो गयी. दोनों निशानेबाजों ने नवीन शेखावत की भी गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस घटना में गोगामेड़ी का निजी सुरक्षा गार्ड गोली लगने से घायल हो गया था.