Rajasthan News: बीजेपी ने छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सीएम के नाम की घोषणा करने के 24 घंटे के भीतर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भी सीएम के नाम का एलान कर दिया. बीजेपी ने दोनों ही राज्यों में अपने सीएम के नाम से आम के साथ खास लोगों को भी हैरान कर दिया है. छत्तीसगढ़ में विष्णु देव साय (Vishnu Deo Sai) और मध्य प्रदेश में मोहन यादव (Mohan Yadav) को सीएम मनोनीत किया गया है. अब बीजेपी को राजस्थान के सीएम का एलान करना है.


इन दो राज्यों के फैसले को देखकर अब राजस्थान बीजेपी में भी हलचल तेज हो गई है. ऐसी अटकलें लगनी शुरू हो गई हैं कि संभवतः बीजेपी यहां भी वैसा ही प्रयोग करेगी और जिन नामों पर चर्चा हो रही है उनकी जगह किसी और को राज्य की कमान सौंपी जा सकती है. मंगलवार (12 दिसंबर) शाम 4 बजे प्रदेश कार्यालय में बैठक बुलाई गई है जबकि दोपहर 1ः30 बजे से बीजेपी के सभी नव-निर्वाचित विधायकों का रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा. शाम चार बजे के बाद किसी भी वक्त नए सीएम का एलान कर दिया जाएगा. 


राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में 3 दिसंबर को चुनाव के नतीजे आए. छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बीजेपी ने वापसी की तो मध्य प्रदेश में सरकार दोहराई है. इस बीच कई नामों पर अटकलें तेज हो गई हैं. वहीं, कुछ नेता ऐसे भी हैं जो अपने बयान के माध्यम से यह जाहिर करने में लगे हैं कि वह इस रेस में नहीं हैं. 


राजस्थान में इन नामों पर चल रही है चर्चा
राजस्थान में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, किरोड़ीलाल मीणा, राज्यवर्धन सिंह राठौर, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव,लोकभा अध्यक्ष ओम बिरला, बाबा बालकनाथ, दीया कुमारी का नाम सीएम की रेस में है. उधर, सूत्र बताते हैं कि वसुंधरा ने केंद्रीय नेतृत्व से एक साल के लिए सीएम बनाने की मांग की है. सूत्रों के मुताबिक, वसुंधरा को स्पीकर पोस्ट का ऑफर दिया गया था जो उन्होंने ठुकरा दिया है. उधर, किरोड़ी लाल मीणा ने कहा है कि हमारे पास सक्षम चेहरों की कोई कमी नहीं है. केंद्रीय संसदीय बोर्ड जो भी फैसला करेगा उसे हम सभी स्वीकार करेंगे.


12 दिसंबर को बीजेपी करेगी सीएम के नाम पर फैसला
बीजेपी ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राज्यसभा सांसद सरोज पांडे और बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े को राजस्थान का पर्यवेक्षक बनाया है. राजस्थान में मंगलवार यानी 12 दिसंबर को विधायक दल की बैठक होगी. 


सीएम के नाम का एलान करने पर गहलोत का हमला
उधर, राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत मुख्यमंत्री के नाम पर फैसला न कर पाने को लेकर बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट किया, ''विधानसभा चुनावों के परिणाम के 8 दिन बीत जाने के बाद भी BJP अपने मुख्यमंत्री नहीं चुन पाई है. इससे ध्यान भटकाने के लिए एक राज्यसभा सांसद के घर हुई IT की कार्रवाई को लेकर प्रदर्शन कर मुद्दा बनाने का असफल प्रयास कर रही है. IT विभाग को तत्काल बुलेटिन जारी कर स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए और कानून को अपना काम करने देना चाहिए. परन्तु BJP को बताना चाहिए कि आम जनता मुख्यमंत्री चयन को लेकर कब तक असमंजस की स्थिति में रहेगी और जनहित के कार्य प्रभावित होते रहेंगे.''


ये भी पढ़ें- Rajasthan CM Name: राजस्थान के अगले मुख्यमंत्री बनेंगे किरोड़ी लाल मीणा? विधायक ने खुद कर दिया साफ