Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024: राजस्थान के उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बेरवा ने प्रदेश की सभी 25 लोकसभा सीटों पर बीजेपी की जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार का 10 साल का कार्यकाल जिस तरह से रहा उससे साफ है कि बीजेपी अपने लक्ष्य को पूरा करेगी. उस लक्ष्य को पूरा करने के लिए हमारे सभी नेता व कार्यकर्ता प्रतिबद्ध व एकजुट है. 


उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बेरवा ने सभी 25 सीटों पर जीत की हैट्रिक लगाने का दावा किया. वहीं जब उनसे पूछा गया कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत जालौर सिरोही लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.इसपर उन्होंने कहा कि गहलोत का बेटा हो या कोई और प्रदेश की 25 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस हार रही है.


‘सरकार के काम को देखकर BJP को वोट का आर्शीवाद मिला’
डिप्टी सीएम ने कहा कि राजस्थान में बीजेपी की सरकार को बने हुए साढ़े तीन महीने हुए हैं. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में सरकार ने राजस्थान में जिस तरह काम किया है. जनता के हितों के लिए जो निर्णय लिए हैं. उससे साफ है कि जनता ने खुश होकर भारतीय जनता पार्टी को मतदान करके आशीर्वाद दिया है. बीजेपी का 400 पार सीटों पर जीत का लक्ष्य पूरा करने के लिए सभी कार्यकर्ता एक साथ है.


‘कांग्रेस की सरकार ने जनता से धोखा किया’ 
डॉ. प्रेमचंद बेरवा ने राजस्थान की पूर्ववर्ती गहलोत सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार ने राजस्थान की जनता के साथ धोखा किया है. जिसने सत्ता में आने के लिए झूठे वादे किए. किसानों से कर्ज माफी का वादा करके पूरा नहीं किया. बेरोजगारों के साथ पेपर लीक करके उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया. राजस्थान को रेप कैपिटल बना दिया. तुष्टिकरण की राजनीति के चलते कांग्रेस से जनता नाराज हैं. 


राजस्थान की सभी सीटों पर हो चुका है मतदान
बता दे कि राजस्थान में 25 लोकसभा सीटे हैं. 2014 में सभी सीटों पर बीजेपी की जीत हुई थी. वही 2019 में 25 सीटों पर बीजेपी व सहयोगी दल को जीत मिली थी. 2024 के लोकसभा के चुनाव के लिए राजस्थान की सभी 25 सीटों पर चुनाव के लिए मतदान हो चुका है. देशभर में सात चरणों में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया पूरी होने के बाद 4 जून को परिणाम जारी होंगे. 


यह भी पढ़ें: धौलपुर के बीहड़ में डकैत लुक्का गैंग और पुलिस के बीच मुठभेड़, 100 राउंड से ज्यादा चली गोलियां, एक गिरफ्तार