Lightning Strike in Bundi: कोटा संभाग के बूंदी जिले में एक शादी समारोह की खुशियां कुछ ही देर में मातम में बदल गई. यहां मौसम खराब होने के बाद देर रात आकाशीय बिजली कहर बनकर गिरी. इस हादसे में मां बेटी समेत तीन की दर्दनाक मौत हो गई.


यह आकाशीय बिजली बूंदी जिले दबलाना थाना क्षेत्र में जिस दो मंजिला मकान पर गिरी, वह मकान धराशायी हो गया और नीचे सो रहे लोग उसके मलबे में दब गए. इस हादसे में मां बेटी समेत मासूम की मौत हो गई. इस हादसे के बाद गांव में सनसनी फैल गई और शादी की खुशियां मातम में बदल गई.
 
आकाशीय बिजली गिरने मकान धराशायी
दबलाना थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर ग्राम पंचायत के धाभाइयों के नयागांव में एक शादी समारोह में कई मेहमान आए हुए थे. देर रात को सभी मेहमान मकान में सो रहे थे, तभी मकान पर आकाशीय बिजली गिर गई जिससे लोग मलबे में दब गए. 


ग्रामीणों ने बताया कि आकाशीय बिजली गिरने से पूरा मकान गिर गया. इस घटना के बाद परिजनों में अफरा तफरी मच गई. घर में सो रहे 3 वर्षीय मासूम बच्ची और उसकी 30 वर्षीय मां की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई.
 
पुलिस ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल
दबलाना थाना अधिकारी मनोज सिंह सिकरवार ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां तीन को मृत घोषित कर दिया गया जबकि गंभीर रुप से घायल का एक बुजुर्ग का इलाज चल रहा है. 


आकाशीय बिजली गिरने से तीन की मौत
पुलिस ने बताया कि मृतकों में गोरस्या खेड़ा (30), उनकी तीन वर्षीय बेटी दिव्या और बूंदी के गोठड़ा निवासी बाबूलाल (45) की मौत हुई है. जबकि 52 वर्षीय रघुनाथपुरा निवासी हीराबाई पुत्री प्रभुलाल गुर्जर है. इस हादसे से पूरे क्षेत्र में मातम छा गया है और शादी की खुशियां काफूर हो गई हैं.


ये भी पढ़ें: हीरालाल नागर ने कोटा मेडिकल कॉलेज का किया औचक निरीक्षण, अव्यवस्था देख अस्पताल प्रशासन पर भड़के