Rajasthan News: राजस्थान के धौलपुर जिले में पुलिस और लुक्का डकैत गिरोह के बीच मुठभेड़ में 100 राउंड से भी ज्यादा फायरिंग हुई है. मुठभेड़ में लुक्का डकैत गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि छह डकैत फरार हो गए है. दिहौली थाना अधिकारी को पुलिस कांस्टेबल द्वारा सुचना मूली थी कि डकैत धर्मेन्द्र गुर्जर उर्फ लुक्का अपने गिरोह के सदस्यों के साथ थाना दिहौली क्षेत्र के गांव जुगईपुरा के पास मंदिर पर है. 


इसके बाद दिहौली थाना अधिकारी परमजीत सिंह अपनी टीम के साथ सिद्ध बाबा मंदिर के पास जुगईपुर के बीहड़ों में पंहुच गए. इस दौरान पुलिस को देखते ही लुक्का की गैंग ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी बचाव में फायरिंग की इस दौरान दोनों तरफ से लगभग 100 राउंड से भी अधिक फायरिंग की गई.  मुठभेड़ में वांछित डकैत धर्मेंद्र गुर्जर उर्फ लुक्का अपने गिरोह के सदस्यों के साथ भाग गया, लेकिन पुलिस ने उनमें से एक को गिरफ्तार कर लिया. 


लुक्का डकैत के खिलाफ 25 से ज्यादा मामले दर्ज
बता दें गिरफ्तार डकैत की पहचान सतीश गुरजट गांव जुगईपुरा के रूप में हुई है. वहीं पुलिस गिरोह के फरार सदस्यों को तलाश करने में जुटी है. धौलपुर शहर कोतवाली अंतर्गत ग्राम देव का पुरा का मूल निवासी धर्मेंद्र गुर्जर उर्फ लुक्का के खिलाफ राजस्थान असामाजिक क्रियाकलाप निवारण अधिनियम की धारा के तहत मामला दर्ज है. धर्मेंद्र उर्फ लुक्का पर हत्या, लूट के 25 से अधिक आरोप हैं. उसे चार साल पहले धौलपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया था, लेकिन 2022 में पैरोल मिलने के बाद से वह फरार हो गया था.


सीओ मनिया राजेश कुमार शर्मा ने बताया है कि लुक्का डकैत गिरोह की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम जंगल पहुंची थी. पुलिस को देखते ही लुक्का गिरोह के सदस्यों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. डकैतों ने पुलिस पर लगभग 60 राउंड फायरिंग की है. अपने बचाव में पुलिस ने भी 45 राउंड फायरिंग की है. पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक डकैत सतीश गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि डकैत धर्मेन्द्र उर्फ लुक्का सहित लगभग छह डकैत भाग गए. पुलिस फरार डकौतों की तलाश में जुटी है.




ये भी पढ़ें- पेपर लीक को लेकर शिक्षा मंत्री का पूर्व CM अशोक गहलोत पर निशाना, कहा- 'आपकी चहेती मछलियां...'