Rajasthan IPS Transfer List: राजस्थान में गुरुवार (22 फरवरी) की देर रात 24 आईपीएस (IPS) अफसरों के तबादले की संसोधन लिस्ट जारी कर दी गई. इसमें कई जिलों के एसपी भी शामिल हैं. एसीबी से लेकर कई विभागों में बदलाव किया गया है. आईजी से लेकर एसपी तक के अधिकारियों के तबादले हुए हैं. इसमें स्मिता श्रीवास्तव, बिपिन कुमार पांडेय, पूजा अवाना, राजन, सागर के नाम शामिल हैं. दो अफसरों को अतिरिक्त जिला मिला है. कई जिलों में अभी भी एसपी के बदलने की चर्चा है. बीजेपी की राजस्थान सरकार अपराध कंट्रोल को प्राथमिकता में रखने का दावा कर रही है. ऐसे में जिलों की पुलिसिंग के साथ ही साथ सभी विभागों की पुलिसिंग में बदलाव किया जा रहा है. 


ये है एडीजी और आईजी की लिस्ट 
स्मिता श्रीवास्तव को अतिरिक्त महानिदेशक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वितीय, बिपिन कुमार पांडेय को अतिरिक्त महानिदेशक तकनीकी सेवाएं, भूपेंद्र साहू को अतिरिक्त महानिदेशक सिविल राइट्स एंड एंटी ह्यूमन ट्रेफिकिंग, जय नारायण को महानिरीक्षक सिविल राइट्स, अजय सिंह को उप-महानिरीक्षक पुलिस एसएसबी जोधपुर, अनिल कुमार सेकंड को उप महानिरीक्षक भर्ती और पदोन्नित बोर्ड बनाया गया है. 


इन जिलों के बदले गए कप्तान  
भुवन भूषण यादव को पुलिस अधीक्षक सीकर बनाया गया है. राजन दुष्यंत को भीलवाड़ा का पुलिस अधीक्षक, पूजा अवाना को पुलिस अधीक्षक फलौदी, विनीत कुमार बंसल पुलिस अधीक्षक केकड़ी, श्याम सिंह पुलिस अधीक्षक डूंगरपुर, नरेंद्र सिंह पुलिस अधीक्षक ब्यावर, अनिल कुमार को पुलिस अधीक्षक सिरोही, ज्ञानचंद्र यादव एपसी जालोर, राजर्षि राज वर्मा को एपसी झुंझुनूं, वन्दिता राणा को एसपी कोटपुतली-बहरोड़, ज्येष्ठा मैत्रीय को एसपी भिवाड़ी और अतिरिक्त प्रभार खैरथल-तिजारा लगाया गया है. 


इनका भी हुआ तबादला 
राजेश कुमार यादव को जोधपुर शहर पुलिस कमिश्ननरी में नियुक्ति मिली है. लक्ष्मण दास को पुलिस अधीक्षक सीआईडी क्राइम ब्रांच जयपुर, सुरेंद्र सिंह को कमांडेंट 8वीं बटालियन आर ए सी नई दिल्ली, अलोक श्रीवास्तव को जोधपुर के पुलिस कमिश्नरी में लगाया गया है. शंकर दत्त शर्मा को पुलिस अधीक्षक हाउसिंग की जिम्मेदारी मिली है. 


ये भी पढ़ें- Rajasthan: RCA को सहकारिता रजिस्ट्रार की ओर से जारी हुआ नोटिस, BJP के निशाने पर वैभव गहलोत