Rajasthan News: राजस्थान के उदयपुर (Udaipur) जिले के एक गांव में गुरुवार (22 फरवरी) की शाम को तेंदुआ ने दो घंटे तक आतंक मचाया. गांव में घुसने के बाद घरों-छतों और गलियों में जहां उसे लोग दिखे उसने झपट्टा मारकर लोगों को घायल कर दिया. तेंदुआ के हमले में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. इसमें दो तो वन विभाग के कर्मचारी भी हैं, जो ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे थे. इस हमले का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें तेंदुआ और लोगों के बीच संघर्ष होते दिख रहा है.  इसके बाद फिर वन विभाग की रेस्क्यू टीम पहुंची.


यह घटना उदयपुर जिले के सिहाड़ा गांव में हुई. रोज की तरह गांव में शाम को लोगों की चहल पहल थी, तभी शाम को करीब चार बजे जंगल की तरफ से तेंदुआ गांव में घुस गया. गली में तेंदुआ को देखते ही एक शख्स ने चिल्लाया तो उसके ऊपर उसने झपट्टा मार दिया, जिससे वह घायल हो गया. तेंदुआ को देखकर आसपास के लोग चिल्लाए, तो वह इधर-उधर भागने लगा. डर के मारे गांव के लोग छतों पर चढ़ गए और हाथ में लाठियां ले ली. गांव वाले चिल्लाते रहे, जिससे तेंदुआ और ज्यादा इधर-उधर भागने लगा. इसी बीच एक महिला और एक अन्य व्यक्ति को उसने घायल कर दिया.

 

वीडियो हुआ वायरल

तेंदुआ के इस आतंक का एक वीडियो भी वायरल हुआ है. इसमें देखा जा सकता है कि एक घर की छत पर दो व्यक्ति खड़े हैं और एक के हाथ में लट्ठ है. अचानक तेंदुआ छलांग लगाता है और एक व्यक्ति पर हमला कर देता है. व्यक्ति भी जवाब में तेंदुआ पर लट्ठ से वार करता है. इसके बाद तेंदुआ कमरे घुसता है और थोड़ी ही देर में बाहर निकलकर अन्य व्यक्ति पर हमला करता है. उस शक्स मे भी लाठी से तेंदुआ पर वार किया. ऐसे में पिर तेंदुआ भागा. घायल अवस्था में ही दोनों व्यक्ति छत से नीचे उतरकर सुरक्षित स्थान पर जाते हुए दिखाई दिए.

 

सूचना मिलने पर उदयपुर मुख्यालय से रेस्क्यू टीम गांव पहुंची. वहीं अंधेरा होने के कारण तेंदुआ की लोकेशन मिलने में समय लगा, लेकिन टीम ने देर रात तेंदुआ को ट्रेंकुलाइज किया. इसके बाद उसे उदयपुर बायोलॉजिकल पार्क (जू) लेकर जाया गया.