Boondi Crime News: राजस्थान (Rajasthan) के बूंदी (Boondi) जिले के लबन गांव में शुक्रवार को शराब की दुकान के समीप चार-पांच अज्ञात लोगों ने 26 वर्षीय युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने यह जानकारी दी.मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर कोटा-लालसोट राजमार्ग को जाम कर दिया और शराब की दुकान हटाए जाने के साथ ही दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की.


पुलिस अधीक्षक जय यादव और SDM मौके पर पहुंचे


बूंदी के पुलिस अधीक्षक जय यादव और स्थानीय एसडीएम मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को घटनास्थल खाली करने के लिए मनायापीड़ित हरिओम मीणा बूंदी जिले के दीखेड़ा थाना क्षेत्र के कोट खुर्द गांव का रहने वाला था और वह डेयरी चलाता था.


पुलिस ने  शुरू कर दी है मामला की जांच


दीखेड़ा थाने के प्रभारी सुरजीत सिंह ने बताया कि यह घटना शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे हुई, जब मीणा शराब की दुकान पर कुछ पैसे छुट्टे करा रहा था और इसी दौरान मोटरसाइकिल पर आए चार-पांच लोगों ने उस पर चाकुओं से हमला कर दिया. पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.


इससे पहले महिला की हुई थी हत्या


बूंदी से पहले भी हत्या का मामला सामने आया था. यहां महिला को बड़े पत्थर से पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया था. अज्ञात बदमाशों नेसुनसान जगह पर पत्थरों की खदान के निकट पत्थरों से महिला की हत्या की थी. महिला का शव पत्थरों पर लहुलुहान हालात में मिला था. पुलिस ने बताया था कि महिला की शिनाख्त ज्ञानी बाई भील थड़ी गांव के रूप में हुई थी. उसे उसके पति ने छोड़ दिया था.


मृतका के परिजनों के अनुसार ज्ञानी बाई 15 दिसंबर को अपने घर से शाम को निकली थी. मृतका के भाई सुरेश भील ने पुलिस को रिपोर्ट देकर बताया था कि उसकी बहन ज्ञानी की हत्या अज्ञात व्यक्तियों ने पत्थर से कुचल कर की थी.


Rajasthan: कांग्रेस में थमने का नाम नहीं ले रहा 'कोल्ड वार', रंधावा के एक्टिव होते ही पायलट गुट ने उठाई सीएम बदले जाने की मांग